महंगी हुई LPG Gas: अब अठन्नी कम हज़ार रुपये का हुआ LPG Cylinder

1135
These 5 big announcements of Congress

भारतीय किचन के इतिहास में पहली बार रसोई गैस चार अंकों के मुहाने पर पहुंच गई है।एकबार फिर से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में उछाल आया है। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG Gas सिलेंडर का भाव 50 रुपए के उछाल के साथ 1000 रुपएके मुहाने पर पहुंच गया है।दिल्ली और मुंबई में इसका भाव 999.50 रुपए हो गया है यानी अठन्नी कम हज़ार रुपये ।