Malaika Arora’s Father: बीमारी से थक चुके थे ,पोस्टमॉर्टम में पता चली मौत की वजह

489

Malaika Arora’s Father: बीमारी से थक चुके थे ,पोस्टमॉर्टम में पता चली मौत की वजह

मुंबई: मलाइका अरोड़ा के पिता के आकस्मिक निधन की वजह से परिवार सदमे में है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा पिछले साल से बीमार थे. वह पिछले साल अस्पताल में भर्ती भी हुए थे. अनिल अरोड़ा पंजाब के फजिका जिले के रहने वाले थे. वह भारतीय मर्चेंट नेवी में काम करते थे. पंजाबी हिंदू परिवार में जन्में अनिल अरोड़ा ने क्रिस्चियन धर्म की जॉयसी पोलीकार्प से शादी की थी. जॉयसी पोलीकार्प मलयाली क्रिस्चियन हैं. खबर के मुताबिक 11 सितंबर को मलाइका के पिता अनिल ने अपने इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पता चला है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि वह अपनी बीमारी से थक चुके थे।

images 5

मलाइका अरोड़ा के पिता 11 सितंबर को बांद्रा स्थित आयशा मैनोर बिल्डिंग की परिसर में मृत अवस्था में पाए गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट आ गई है। उसके बाद मलाइका के पिता का शव परिवार को सौंप दिया गया है। 12 सितंबर को उनके पार्थिवदेह  का अंतिम संस्कार किया । मीडिया रिपोर्ट में अभी इस बात का दावा किया गया है कि मरने से एक रात पहले पिता ने दोनों बेटियों से मुलाकात की थी और बताया था कि वह अपनी बीमारी से तंग आ चुके हैं। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत के कारण का खुलासा हुआ है।

मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मुंबई पुलिस ने मलाइका अरोड़ा की मां के बयान के आधार पर यह बात बताई थी कि मलाइका के पिता रोज सुबह बालकनी में बैठकर अखबार पढ़ा करते थे। लेकिन 11 सितंबर को वह उन्हें बालकनी में दिखाई नहीं दिए। इसके बाद मां ने जब बालकनी से झांक कर देखा तो नीचे वॉचमैन मदद के लिए गुहार लगा रहा था। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

मलाइका के पिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
पुलिस ने सब बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान थे और चोट के यह निशान बालकनी से जमीन पर गिरने की वजह से आए हैं और इसी के वजह से उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट अभी आनी बाकी है और फोरेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार पुलिस कर रही है लेकिन पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट से आत्महत्या की ओर इशारा कर रही है।

वहीं पुलिस ने यह भी दावा किया है कि भले ही उन्हें इस मामले में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है लेकिन मलाइका के पिता की डायरी से पुलिस को मदद मिल सकती है जिसे वह रोज लिखा करते थे। फिलहाल पुलिस उस डायरी को ढूंढने का काम कर रही है। इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि मौत से एक रात पहले पिता अनिल अमृता और मलाइका यानी दोनों बेटियों से मिले थे और उस दौरान उन्होंने अपने बीमारी की बात उनसे साझा की थी और यह बताया था कि वह बीमारी से थक चुके हैं। हालांकि वो किस बीमारी की बात कर रहे थे इसके बारे में जानकारी नहीं है।