Mandsaur Choupal:आफ़त की बरसात और ओलावृष्टि

 आफ़त की बरसात और ओलावृष्टि

जिले में अचानक बदले मौसम के मिज़ाज ने रबी की तैयार फसलों को तहस – नहस कर दिया । दो दिन लगातार कम ज्यादा बरसात के साथ हुई ओलावृष्टि ने अफ़ीम , ईसबगोल ,चना , गेंहू , असालिया , मेथी , लहसुन , अलसी , मसूर समेत अन्य उपज का नुकसान कर दिया । किसानों और नेताओं ने गुहार लगाई और सरकार ने सर्वे कराने के निर्देश दिये । सांसद , मंत्री , विधायक , कलेक्टर , एस पी , किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , कांग्रेस – भाजपा , राजस्व और कृषि अमला जुटा है नुकसानी आंकलन करने में ।

0e825108 f05e 4612 95b5 217e64f3c23c1646839129458 1646840006

आरम्भिक रूप से पचास हजार से अधिक किसानों की लगभग चालीस हजार हेक्टेयर फसलों को 20 से 40 फीसदी की हानि हुई है । अंतिम सर्वे रिपोर्ट में आंकड़े बढ़ भी सकते हैं ।
अफ़ीम नुकसानी के मामले में स्थिति स्पष्ट नहीं हुई । निश्चित तौर पर लूणी चिरणी प्रक्रिया के चलते डोडे पर निकला कच्चा दूध ( अफ़ीम ) कई स्थानों पर बरसात और ओले गिरने से धूल गया है । इसके प्रभाव पड़ेंगे पर नारकोटिक्स विभाग क्या निर्णय करता है इस पर राहत निर्भर करेगी

🔸 फ़सल बीमा राशि की आस में किसान

एक माह बीत गया जिले के किसानों को पूरी तरह खरीफ़ और रबी फसलों की प्रधानमंत्री फ़सल बीमा राशि नहीं मिली है ।
जानकारी के मुताबिक कोई पोने तीन लाख से अधिक किसानों को साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक राशि 12 फ़रवरी को सिंगल क्लिक द्वारा खाते में जमा होना थी , अबतक सवा लाख किसानों को मात्र डेढ़ सौ करोड़ रुपये ही मिले हैं । शेष प्रक्रिया में हैं ।
फ़सल बीमा की आस में ग्रामीण क्षेत्रों के किसान बैंकों , सहकारी संस्थाओं में भटक रहे हैं ।
मामला कलेक्टर तक पहुंचा है । जिला केंद्रीय सहकारी बैंक प्रबंधक ने माना है कि आधार लिंक , बैंक अकाउंट सत्यापन , आईएफएस कोड नम्बर , जॉइंट अकाउंट , आदि कारणों से ट्रांजेक्शन असफल हुए हैं । जल्दी निराकरण करायेंगे ।
पहले की फसल बीमा राशि जिन किसानों को मिली उसमें से सहकारी संस्थाओं की बकाया राशि जमा किये जाने की शिकायत हुई है । किसानों का कहना है कि मार्च तक बकाया जमा करने की अवधि है तो फ़रवरी में ही संस्थाओं ने काट ली ।

images 1 4

बड़ा सवाल है कि अब भी लगभग दो सौ करोड़ रुपये की बीमा राशि किसानों की जिले में बकाया है । कबतक खातों में जमा होगी निश्चित नहीं । वहीं विलंब के लिए कौन जिम्मेदार है , देरी से भुगतान पर क्या किसानों को ब्याज मिलेगा ?
यह तथ्य उभरा है कि बीमा कम्पनी द्वारा सूची नहीं भेजी गई ? कृषि विभाग , राजस्व विभाग , सहकारिता विभाग और बीमा कम्पनी के बीच समन्वय की कमी नजर आरही है इसकी परेशानी किसान भोग रहे हैं ।
किसानों की उदासीनता और बैंक , आधार लिंक आदि अद्यतन नहीं कराना भी बड़ा कारण है ।

🔸 पुलिस हरक़त में और अपराधी गिरफ़्त में

इन दिनों जिले में पुलिस का डंका बज रहा है । शहरी और ग्रामीण थाना क्षेत्रों से नित नई गिरफ्तारी की खबरें मिल रही हैं ।
आंकड़े बताते हैं कि कम समय में ही पुलिस बल ने एक दर्ज़न से अधिक बड़ी वारदातों के पांच दर्ज़न से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया है ।
ट्रक , ट्रेक्टर , कारों के अलावा तीन दर्ज़न मोटरसाइकिल भी जब्त कर एक करोड़ से अधिक राशि का मशरूका बरामद किया है । पिस्टल , बंदूक , हथियार , जिंदा कारतूस , अफ़ीम , डोडा चूरा , शराब , सट्टा और नकदी भी पकड़ा है ।

484615 screenshot20200103 190241whatsapp

स्थायी वारंटी आरोपियों की धरपकड़ भी तेज़ है । सीतामऊ क्षेत्र में ही 50 से अधिक वारंटी पुलिस की गिरफ्त में आये हैं ।
अल्पसमय में बढ़ी पुलिस की सक्रियता और गतिशीलता नया संचार कर रही है । नवागत पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया की कार्यशैली का प्रभाव है या पुलिस थाने के प्रभारियों का कप्तान के समक्ष प्रदर्शन ?
हालांकि अभी भी जिले में पेंडिंग पंजीबद्ध अपराधों और अपराधियों की लम्बी सूची है । क्राइम मीटिंग में एसपी ने त्वरित निपटारे के निर्देश दिये हैं ।

सबसे चोंकाने वाली बात यह है कि बीते दिनों पकड़े गये विभिन्न अपराधों के आरोपियों में अधिकांश 20 से 35 वर्ष आयु के युवा अपराधी हैं । कई तो पहले से मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रांतों में लिस्टेड वांटेड हैं । कई संगीन अपराधों के आरोपी हैं । ऐसे शातिर युवा अपराधी किशोरावस्था के लड़कों से भी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं ।
यही नहीं इन अपराधी युवाओं में सभी वर्गों के लोग शामिल हैं ।
यह सरकार , प्रशासन , पुलिस और समाज सबके लिए चिंता का विषय होना चाहिए । कम उम्र युवा अपराध की ओर अग्रसर हैं ।

🔸 ओर अब बात सम्मान की

संसदीय क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को एकसाथ सम्मान मिला है ।
विधानसभा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला , विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम , मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के हाथों मल्हारगढ़ विधायक एवं वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा , वरिष्ठ विधायक यशपालसिंह सिसौदिया को उत्कृष्टता संसदीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
संसदीय क्षेत्र जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय , मंदसौर विधायक एवं विधानसभा याचिका समिति सभापति श्री यशपालसिंह सिसौदिया को विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरिश गौतम ने विधानसभा संचालन के लिए पद दायित्व हेतु नामांकित किया है ।
व्यवस्था में वे सदन संचालित करेंगे ।

इसी प्रकार लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता का चयन संसद रत्न सम्मान के लिए किया गया ।
मंदसौर – नीमच – जावरा संसदीय क्षेत्र के चार जनप्रतिनिधियों को मिले सम्मान से उत्साह बढ़ा है । क्षेत्र के नेताओं ने संसदीय और विधायकीय कार्यो में सक्रियता के साथ श्रेष्ठता साबित की है ।

🔸 चार राज्यों में जीत से भाजपा उत्साहित

उत्तराखंड , उत्तरप्रदेश , गोआ और मणिपुर विधानसभा चुनावों में मिली जीत से जिला भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है ।
सांसद एवं भाजपा राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता को उत्तरप्रदेश के कानपुर प्रक्षेत्र के 52 सीटों का दायित्व सौंपा था । परिणाम पक्ष में रहे और भाजपा ने 45 सीटों पर विजय प्राप्त की ।

images 2 1

भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंसीलाल गुर्जर ने भी चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया ।
37 सालों के बाद पहली बार उत्तरप्रदेश में लगातार दूसरी बार योगी के नेतृत्व में भाजपा को जीत मिली ।
मंदसौर नगर एवं जिले में आतिशबाजी की गई । स्वागत सम्मान हुआ । तिलक लगाकर साफा बांधा गया । जुलूस निकाला गया ।
सांसद सुधीर गुप्ता ने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री योगी और कार्यकर्ताओं को दिया ।

🔸 टेंडर में उलझी सड़कों की मरम्मत

बरसात के बाद शहर की बिगड़ी सड़कें चार माह बाद भी टेंडर में उलझी हैं ।
नगर की कमोबेश चालीस वार्डों में सड़कों की दुर्दशा है । मुख्य मार्ग भी जर्जर होचले हैं । गड्ढ़ों और उछलती गिट्टी में डामर और सड़क ढूंढे नहीं मिल रही ? आमजन हैरान परेशान है । नगरपालिका द्वारा टेंडर पर टेंडर काल किये जारहे हैं पर सड़कें हैं कि बन ही नहीं रही ?
पक्ष – विपक्ष , भाजपा – कांग्रेस , नागरिक सभी आस लगा रहे हैं कि जल्द उद्धार होगा ?
कोई 20 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र की सड़कों के निर्माण के लिए पोने दो करोड़ रुपये का काम होना है पर यह कब होगा कोई बता नहीं रहा ?
मंत्री , सांसद , विधायक तक मामले की गूंज है और नगरपालिका प्रशासक स्वयं कलेक्टर हैं फिर भी सड़क सुधार लंबित है ।
कांग्रेस की महिला नेत्रियों ने तो अभिनन्दन नगर सड़क निर्माण के लिए कीर्तन आंदोलन कर प्रशासन और नागरिकों को झकझोरने के लिए झांझ मंजीरे बजाए ।
देखें कब होती है जनसुनवाई !

Author profile
Ghanshyam Batwal
डॉ . घनश्याम बटवाल