Mandsaur News – मंदसौर के कलाकारों ने शॉर्ट टाइम में बनाई सस्पेंस थ्रिलर शॉर्ट फिल्म ‘‘अजनबी’’ समारोह पूर्वक रिलीज किया 

501

Mandsaur News – मंदसौर के कलाकारों ने शॉर्ट टाइम में बनाई सस्पेंस थ्रिलर शॉर्ट फिल्म ‘‘अजनबी’’ समारोह पूर्वक रिलीज किया 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । क्रिएटिविटी का भी अपना अंदाज़ होता है और उत्साहित भी करती है और सुकून भी देती है वहीं मिलने वाले प्रतिसाद से प्रेरणा भी मिलती है वह चाहे किसी भी क्षेत्र में हो यह कहना है अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला इकाई महासचिव , कवि लेखक श्री नंदकिशोर राठौड़ का ।

दीपावली की पूर्व संध्या पर किटियानी गार्डन समीप नगर के कलाकारों द्वारा निर्मित शॉर्ट फ़िल्म ” अज़नबी ” प्रीमियर पर संबोधित कर रहे थे ।

 

श्री राठौड़ ने कहा कि हाल ही मंदसौर में सम्पन्न सरहद का सिनेमा थीम पर मालवा मेवाड़ प्रथम लघु फ़िल्मोत्सव से कलाकारों को वातावरण मिला है ।

IMG 20231111 WA0098

मंदसौर के स्थानीय कलाकारों ने मिलकर स्थानीय संसाधनों से एक ही रात में बहुत अल्पावधि में एक लघु फिल्म बनाई है जिसका नाम है ‘‘अजनबी’’।

यह एक सस्पेंस फिल्म है जिसमें बड़ी कुशलता के साथ सस्पेंस थ्रिलर का फिल्मांकन किया गया है । इसमें बताया गया है कि पागलखाने से भागकर एक मरीज ने कैसे पूरे शहर में सनसनी मचा दी। इस फिल्म का सस्पेंस क्या है यह जानने के लिए देखना पड़ेगी फिल्म ‘‘अजनबी’’

मात्र 18 मिनट की सस्पेंस थ्रिलर में संदेश भी है और आकस्मिक स्थितियों का चित्रण भी । घटनाक्रम के साथ चलने वाली अज़नबी फ़िल्म बेहतर बन पड़ी है ।

IMG 20231111 WA0100

संजय ड्रीम प्रोड्क्शन डायरेक्टर संजय भारती के यूट्यूब चैनल एवं अभिनेता कवि नरेन्द्र भावसार के चैनल ” दादा की धमाल – कमाल की धमाल ” पर भी इस फ़िल्म अजनबी को देखा जासकता है ।

 

 

उक्त जानकारी देते हुए फिल्म के डायरेक्टर संजय भारती ने बताया कि इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों में स्वयं के अलावा नरेंद्र भावसार, फैजान अली, अंजलि गंगवानी, नंदा भैरवानी, ओमप्रकाश कुमावत, रोहित राठौर, राहुल चौहान तथा तेजकरण चौहान ने अभिनय किया है।

इस फिल्म को बंटी लुइस द्वारा एडिट किया गया है तथा फिल्मांकन रोहित राठौर द्वारा किया गया है। फिल्म निर्माण में फ़ोटो जर्नलिस्ट राजेंद्र भावसार तथा प्रीति कुमावत की विशेष भूमिका रही ।

 

प्रोड्यूसर एवं अभिनेता संजय भारती ने बताया कि इस फिल्म में यह विशेषता है कि इसे स्थानीय कलाकारों ने स्थानीय संसाधनों द्वारा बहुत ही कम समय में तैयार कर प्रस्तुत किया है। इस फिल्म से आगे आने वाली बड़ी फिल्मों के निर्माण का रास्ता खुल गया है साथ ही अब बड़ी फिल्मों का मंदसौर में निर्माण संभव हो सकेगा।

 

अज़नबी शॉर्ट फ़िल्म अभिनेता एवं लेखक कवि नरेंद्र भावसार बताते हैं कि अज़नबी निर्माता संजय भारती फिल्मों से जुड़े हैं और मुंबई सहित महानगरों में सक्रिय हैं । स्क्रिप्ट रॉयटर के साथ विज़नरी डायरेक्टर भी हैं ।

साथ मिलकर निकट भविष्य में प्रोडक्शन की आने वाली बड़ी फिल्में निर्माणाधीन हैं उसमें ‘‘विरासत’’, ‘‘थाली कटोरी चमचा’’ तथा ‘‘दशपुर का रावण’’ प्रमुख फिल्में शामिल हैं ।

शीघ्र ही बड़े परदे पर देख सकेंगे ।

 

उल्लेखनीय है कि बीते कुछ अर्से से टीवी , फिल्मों और बड़े मंचों पर मंदसौर की प्रतिभायें उभर रही है । अभिनय , गायन , कविताओं , डायरेक्शन , संगीत , नृत्य आदि क्षेत्रों में मंदसौर का गौरव बढ़ा रही है ।

लघु फिल्मों के निर्माण के क्षेत्र में भी मंदसौर की जोरदार आमद दर्ज़ हुई है