मंदसौर पुलिस ने नीमच पदस्थ आरक्षक को डोडाचूरा सहित पकड़ा निलंबन के बाद SP ने बर्खास्त किया

464

मंदसौर पुलिस ने नीमच पदस्थ आरक्षक को डोडाचूरा सहित पकड़ा
निलंबन के बाद SP ने बर्खास्त किया

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की बूढ़ा पुलिस चौकी से विगत दिवस अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा परिवहन करते दो आरोपियों को पकड़ा गया था।

पुलिस कंट्रोल रूम के मुताबिक बूढ़ा चौकी प्रभारी शुभम व्यास ने मुखबिर की सूचना। आधार पर नाकेबंदी कर ग्राम मन्जाखेड़ी – बूढ़ा के बीच एक कार को रोककर तलाशी लेने पर 30 किलो अवैध डोडाचूरा मिला , कार में नीमच जिले में पदस्थ पुलिस आरक्षक राजेंद्र सिंह सौंधिया एवं भगतसिंह निवासी ग्राम चौथखेड़ी जिला मंदसौर सवार थे दोनों की गिरफ्तारी की गई । बताया गया है कि आरोपी पुलिस आरक्षक राजेंद्र सिंह ड्यूटी के दौरान ही अनुपस्थित रहकर अवैध तस्करी में लिप्त पाया गया ।

प्रकरण आधार पर नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने निलंबित किया ।

इधर डीजीपी मध्यप्रदेश कैलाश मकवाणा के निर्देश पर प्रदेश भर में नशा मुक्ति अभियान जारी है और पुलिस बल सक्रिय होकर वातावरण बनाने में जुटा है और विभिन्न स्तरों पर मंदसौर – नीमच जिले में कार्यवाही भी की जारही है ऐसे में पुलिस आरक्षक ही डोडाचूरा का अवैध परिवहन करते पाया गया इस पर गंभीरता से कार्यवाही करते हुए सोमवार को नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने निलंबन के बाद कड़ा एक्शन लेते हुए आरक्षक राजेंद्र सिंह सौंधिया को पुलिस सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया ।