
MD Drug Smuggler Arrested : जावरा से इंदौर आए MD ड्रग्स तस्कर से ₹5 लाख की ड्रग बरामद, महिला साथी के साथ गिरफ्तार!
Indore : क्राइम ब्रांच ने नशे के खिलाफ अभियान में एक और बड़ी सफलता दर्ज की ₹। शहर में एमडी ड्रग्स की तस्करी करने रतलाम जिले के जावरा से इंदौर आए तस्कर अमजद खान और उसकी महिला साथी अंजुम बी को पुलिस ने भंडारी ब्रिज क्षेत्र से धरदबोचा।
तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से 22.6 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपए है। पुलिस को देखकर दोनों संदिग्ध घबरा गए, जिससे शक होने पर उन्हें रोका गया।
पूछताछ में अमजद ने बताया कि वह स्वयं भी नशे का आदी है और इंदौर में एमडी ड्रग्स अधिक दामों पर बेचने की फिराक में था। पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज कर ड्रग्स नेटवर्क की कड़ियाँ खंगालने की प्रक्रिया तेज़ कर दी है। इन आरोपियों से दो मोबाइल भी जब्त किए गए।





