Nitin Gadkari को दी गई चिकित्सक सहायता ,सेहत को लेकर केंद्रीय मंत्री ने दिया अपडेट!

743

Nitin Gadkari को दी गई चिकित्सक सहायता ,सेहत को लेकर केंद्रीय मंत्री ने दिया अपडेट!

लोकसभा चुनाव को देखते हुए गडकरी यवतमाल के पुसद में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मंच पर बोलने के दौरान ही वह अचानक लड़खड़ा कर गिर गए। हालांकि, वहां आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें संभाला और इलाज के लिए अस्पताल ले गए।

कई पार्टी कार्यकर्ताओं को नितिन गडकरी के चेहरे पर पानी छिड़कते और उन्हें मंच से दूर ले जाते देखा गया।पहले चरण के चुनाव में नागपुर से भाजपा के उम्मीदवार गडकरी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना नेता राजश्री पाटिल के लिए प्रचार कर रहे थे, जो यवतमाल-वाशिम लोकसभा सीट से सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के उम्मीदवार हैं

तबीयत ठीक होने के बाद गडकरी ने लिखी ये बात

तबीयत ठीक होने के बाद नीतिन गडकरी ने x (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी सेहत को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने हिंदी में पोस्ट कर लिखा-

‘रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया। लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं। अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूं। आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।’

 

तबीयत ठीक होने के बाद नीतिन गडकरी ने x (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी सेहत को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने हिंदी में पोस्ट कर लिखा! और अपना आगे का प्रोग्राम भी बताया .

मंच पर बेहोश हुए Nitin Gadkari , भाषण के दौरान गिरे 

Ex MLA Joins BJP: BSP के पूर्व विधायक मुरैना के बलबीर दंडोतिया ने BJP की सदस्यता ली