दर दर भटक रहा वन विभाग का मिल्खा सिंह, मदद की आस में BJP मुख्यालय भी पहुँचा, चाहता है इच्छा मृत्यु

686

●वन विभाग के मिल्खा सिंह का कहना पदोन्नति नहीं दी तो लौटा दूंगा मैडल…

●अब तक नहीं मिली मदद…

भोपाल- भोपाल के भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के बाहर खड़ा ये शख्स मदद के लिए भटक रहा है लेकिन इसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

शख्स ने गले में 50 से ज्यादा मेडल टांग रखे थे, इसके अलावा इसके पास कुल 100 से ज्यादा ट्रॉफीज हैं , यज्ञराज सेन उत्तर वन मंडल शहडोल रेंज में चौकीदार पद पर पदस्थ है।

यज्ञराज ने मीडिया को बताया कि वो 35 साल से वन विभाग की सर्विस में है और देश-प्रदेश के लिए दौड़ में 100 से ज्यादा पदक जीत चुका है ,लेकिन‌ हाल ही में उसके बाद विभाग में आए जूनियर कर्मचारी पदोन्नति पा चुके हैं लेकिन उसे पदोन्नति नहीं दी गई।

जब उसने पदोन्नति मांगी तो उसे डांटकर लौटा दिया गया , इतना ही नहीं उसके पद नाम के आगे नैमित्तिक लिख दिया गया।

अब इसके चलते उसे सरकारी लाभ नहीं मिल सकेंगे , सेन ने कहा कि वो अब इच्छामृत्यु चाहता है। अगर वरिष्ठ अफसर उसकी मेहनत का परिणाम नहीं दे सकते तो कम से कम डिमोशन तो न करें।

सेन ने कहा कि वो ये पदक लौटाना चाहते हैं , इस दौरान चुरहट से बीजेपी विधायक शरदेंदु तिवारी से भी यज्ञराज ने मुलाकात की जहां विधायक तिवारी ने पीड़ित को मदद का भरोसा भी दिया।

बाइट – यज्ञराज सेन