वीवीआईपी सोसाइटी में डॉक्टर के घर में घुसा बदमाश, किया मां बेटे पर हथोड़े से हमला

685

वीवीआईपी सोसाइटी में डॉक्टर के घर में घुसा बदमाश, किया मां बेटे पर हथोड़े से हमला

गाजियाबाद: गाजियाबाद की पॉश सोसाइटी में डॉक्टर के घर में अज्ञात व्यक्ति ने दाखिल होकर मां बेटे पर हथौड़े से हमला कर दिया, जिसमें दोनों घायल हो गए. घटना के बाद हाईराइज पॉश सोसाइटी की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. वहीं पुलिस ने मामले में जांच शुरू करने की बात कही है.

दरअसल मामला गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक वीवीआईपी सोसाइटी का है. यहां डॉ. राजेश गुप्ता के घर में शुक्रवार को अज्ञात व्यक्ति, दरवाजे की जाली काटकर दाखिल हुआ. उस वक्त घर में उनकी पत्नी व बेटा मौजूद थे. इसपर अज्ञात आरोपी ने उन पर हथौड़े से हमला कर दिया. आशंका जताई जा रही है कि ऐसा लूटपाट के मकसद से किया गया. इसके अलावा मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है. वीवीआईपी सोसाइटी, गाजियाबाद सबसे पॉश सोसाइटियों में से एक है, जहां प्राइवेट सुरक्षा भी काफी ज्यादा है. लेकिन इस घटना ने सोसाइटी की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब पुलिस सोसाइटी की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

घटना के बाद घर का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें हर जगह खून के निशान नजर आ रहे हैं. इससे पता चल रहा है की आरोपी ने मां बेटे पर किस बेरहमी से हमला किया. घायल मां बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके होश में आने पर पुलिस उनके बयान दर्ज करेगी.