Mismatch Marriage: सोशल मीडिया पर कपल को जबरदस्त तरीके से किया जा रहा ट्रोल

801

Mismatch Marriage: सोशल मीडिया पर कपल को जबरदस्त तरीके से किया जा रहा ट्रोल

सोशल मीडिया पर कपल को जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया जा रहा है. लोग उनकी जोड़ी को लेकर भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं.दरअसल यह एक बेमेल विवाह का मामला है जिसमें  लड़की ने ट्रोल को जवाब दिया है.  उसने पति के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा- मुझे और मेरे पति को इस बात की कोई परवाह नहीं कि लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं .

d588cb39

65 साल के करोड़पति शख्स से शादी करने वाली 16 वर्षीय एक लड़की ने ट्रोल को जवाब दिया है. उसने कहा है कि हम आलोचना करने वालों की परवाह नहीं करते. लड़की ने पति संग फोटो शेयर करते हुए एक पोस्ट में ये बात कही. मामला ब्राजील का है, जहां के कानून के मुताबिक 16 साल की लड़कियों की शादी हो सकती है, लेकिन इसमें उनके पैरेंट्स की मर्जी होनी चाहिए.


डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने 16 साल की कौएने रोड कैमार्गो (Kauane Rode Camargo) से 65 साल के हिसाम हुसैन देहैनी ( Hissam Hussein)ने शादी रचाई थी. इसके चलते हिसाम को काफी आलोचना झेलनी पड़ी. इतना ही नहीं उन्हें मेयर पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था.


आलोचनाओं का दौर अभी थमा नहीं है. सोशल मीडिया पर कौएने और हिसाम को जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया जा रहा है. लोग उनकी जोड़ी को लेकर भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं. इससे तंग आकर अब कौएने ने ट्रोल को जवाब दिया है. उन्होंने हिसाम के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा- मुझे और मेरे पति को इस बात की कोई परवाह नहीं कि लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं.

Jess Jonassen Wedding: Delhi Capitals की खिलाड़ी ने अपनी बेस्ट फ्रेंड से रचाई शादी 

Surprising Note On Wedding Card : विवाह की पत्रिका में ऐसा लिखा नोट रह गए सब स्तब्ध