

Mithi River Desilting Case : मुंबई की मीठी नदी की सफाई में ₹65 करोड़ का घोटाला, ED की एक्टर डिनो मोरिया समेत 15 जगह छापेमारी!
मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू में दर्ज की गई एफआईआर से इस घोटाले का पता चला!
Mumbai : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मीठी नदी की सफाई घोटाले में मुंबई और कोच्चि में 15 से अधिक परिसरों में छापे मारकर तलाशी अभियान चलाया। इस घोटाले से बीएमसी को कथित तौर पर ₹65 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ था। इस मामले में फ़िल्म एक्टर डिनो मोरिया भी जांच एजेंसियों के निशाने पर आ गए। ईडी ने शुक्रवार को मीठी नदी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके घर पर छापा मारा। उनसे ईओडब्ल्यू पहले भी दो बार पूछताछ कर चुका है।
प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को मीठी नदी से गाद निकालने के घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत महाराष्ट्र और केरल में छापेमारी की। इस घोटाले में बीएमसी को ₹65 करोड़ का नुकसान होने की बात कही गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छापेमारी मुंबई और कोच्चि में स्थित 15 से अधिक परिसरों में की गई। जांच मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की जा रही है।
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के कुछ अधिकारियों और कुछ अन्य के खिलाफ ईडी का मामला मीठी नदी से गाद निकालने में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की ओर से दर्ज की गई एफआईआर से निकला है।
ईओडब्ल्यू ने घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए नगर निगम अधिकारियों और ठेकेदारों सहित 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह नदी शहर से होकर अरब सागर में गिरती है। आरोप लगाया गया है कि विशेष ड्रेजिंग उपकरण किराए पर देने की निविदाओं में कुछ आपूर्तिकर्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए हेराफेरी की गई।
डिनो मोरिया का नाम घोटाले से कैसे जुड़ा
मुंबई महानगरपालिका ने मीठी नदी की सफाई करवाई गई थी। इसके लिए स्लज पुशर और ड्रेजिंग मशीनों का इस्लेमाल किया गया। मशीनों को कोच्चि की कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड से बड़ी रकम पर लिया था। जांच में सामने आया कि केतन कदम और जय जोशी ने मैटप्रॉप कंपनी के अधिकारियों और बीएमसी के स्टॉर्म वॉटर ड्रेन्स विभाग के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर सफाई के नाम ₹65 करोड़ की गड़बड़ी की।
जब घोटाले के मुख्य आरोपी केतन कदम के कॉल रिकॉर्ड्स की जांच की गई, तो एक्टर डिनो मोरिया और उनके भाई का नाम सामने आया। दोनों ने कई मौकों पर केतन कदम से बात की थी। जांच अधिकारियों का मानना है कि डिनो मोरिया और केतन महज दोस्त नहीं हैं, बल्कि उनके बीच पैसों का लेन-देन भी संभव है। यही वजह है कि डिनो को जांच के दायरे में लेकर पूछताछ की जा रही है। इससे पहले भी मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने डिनो मोरिया से दो बार पूछताछ की थी। ईओडब्ल्यू ने ही इस मामले में प्रारंभिक FIR दर्ज की, उसके बाद अब ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच तेज कर दी।