Japan Airlines Boeing737 :10 मिनट में 26000 फीट नीचे गिरा बोइंग विमान,मौत के डर से प्लेन में ही लिख डाली वसीयत तो 191में से कई ने लिखना शुरू किया अपना आखरी मैसेज!

728

Japan Airlines Boeing737 :10 मिनट में 26000 फीट नीचे गिरा बोइंग विमान,मौत के डर से प्लेन में ही लिख डाली वसीयत तो 191 में से कई ने लिखना शुरू किया अपना आखरी मैसेज !

   अहमदाबाद की विमान दुर्घटना से डरी सहमी  है दुनिया ऐसे में एक और नयी घटना ने सबको  डरा दिया।          चीन के शंघाई से जापान की राजधानी टोक्यो जा रही एक फ्लाइट में बैठे 191 यात्रियों की जान उस वक्त सांसत में आ गई, जब विमान ने अचानक 26,000 फीट की ऊंचाई से तेजी से नीचे गिरना शुरू कर दिया। यह घटना 30 जून को जापान एयरलाइंस और उसकी लो-कॉस्ट पार्टनर Spring Japan की फ्लाइट में हुई।शंघाई पुडोंग एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद, फ्लाइट जब करीब 36,000 फीट की ऊंचाई पर थी, तभी अचानक तकनीकी खराबी आ गई। विमान 10 मिनट के अंदर लगभग 10,500 फीट की ऊंचाई पर आ गया। इस दौरान ऑक्सीजन मास्क अपने आप बाहर आ गए और विमान में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, विमान में सवार यात्रियों को डर सताने लगा था कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगा. कुछ लोग जो सो रहे थे, वे झटके से जाग गये।

वहीं कुछ तो अपनी वसीयत  लिखने लग गए ,कुछ लोगों ने अपने बैंक का पिन और बीमा की जानकारी जैसे व्यक्तिगत डिटेल अपने प्रियजनों शेयर किये ,बोइंग के इस विमान में 191 यात्री सवार थे. जो विमान को गिरते देख अपना आखिरी संदेश लिखने लगे.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक इस बोइंग के इस विमान में 191 यात्री सवार थे. चालक दल के सदस्यों को जोड़कर यह करीब 200 के आसपास है. अधिकांश यात्री चीन के थे, जो जापान के टोक्यो जा रहे थे.

जापान सरकार के मुताबिक केबिन में कुछ टेक्निकल फॉल्ट की समस्या सामने आई थी, जिसे पायलट ठीक करने की कोशिश में जुट गए. इसी दौरान विमान को 10 मिनट में 26000 फीट ऊंचाई से नीचे लाया गया.

शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि जब विमान ने केबिन में हवा का दबाव बनाए रखने वाले प्रेशराइजेशन सिस्टम में फॉल्ट के बारे में अलर्ट जारी किया, तो पायलटों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क किया.

एयर होस्टेस की वार्निंग से हड़कंप

फ्लाइट के नीचे उतरने के साथ ही एयर होस्टेस ने वार्निंग जारी किया. वॉर्निंग सुनते ही फ्लाइट में हड़कंप मच गया. लोग चीखने और चिल्लाने लगे. कुछ लोगों ने तुरंत सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू किया. वहीं कुछ लोग आखिरी वसीहत लिखने लगे.

एक यात्री ने विमान को नीचे गिरता देख लिखा- मेरा शरीर अभी भी यहीं है. मेरे पैर कांप रहे हैं. जब आप जीवन या मृत्यु का सामना करते हैं, तो बाकी सब कुछ तुच्छ लगता है.

विमान को लैंड कराने के बाद उसे करीब 1 घंटे तक जस का तस रखा गया. लोगों को इसके बाद ही बाहर निकाला गया.

वहीं जापान एयरलाइंस का कहना है कि उसने सभी यात्रियों को करीब 10 हजार रुपए मुआवजा के तौर पर देने की पेशकश की है. एयरलाइंस कंपनी ने इसको लेकर खेद जताया है.

SpiceJet flight: गोवा-पुणे स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-1080 की खिड़की का फ्रेम हवा में गिरा