MP Weather Update : आज दोपहर फिर हल्की बारिश के आसार

बादल भोपाल और मालवा-निमाड़ की तरफ मुड़ते दिखाई दिए

741

MP Weather Update : आज दोपहर फिर हल्की बारिश के आसार

Bhopal : प्रदेश में मानसूनी तेज बारिश पर तो अभी रोक है, पर रिमझिम बारिश जारी है। इंदौर और भोपाल समेत कुछ इलाकों में सोमवार दोपहर तेज बारिश हुई। अब बुंदेलखंड-बघेलखंड और जबलपुर में बारिश हो रही है। आज मंगलवार को बादल भोपाल और मालवा-निमाड़ इलाके की तरफ मुड़ गए।

इंदौर, उज्जैन, गुना, समेत मालवा-निमाड़ के कई स्थानों में दोपहर से शाम तक रिमझिम बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही प्रदेश में 2 सितंबर तक बारिश की ज्यादा संभावना नहीं है।

सीजन में पहली बार है, जब कहीं भी बारिश होने का अलर्ट जारी नहीं किया गया। कहीं-कहीं गरज-चमक की संभावना जरूर है।। नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर, शहडोल, इंदौर, उज्जैन और चंबल में कहीं-कहीं गरज-चमक हो सकती है। इसके अलावा, प्रदेश भर में कहीं-कहीं सूरज की लुकाछिपी चलती रहेगी। यह स्थिति करीब एक सप्ताह तक बनी रहेगी।

प्रदेश में 1 जून से अब तक औसतन करीब 38 इंच बारिश हो चुकी है। वैसे, इस दौरान करीब 30 बारिश होती है। यह सामान्य से करीब 24% ज्यादा यानी 8 इंच ज्यादा हो चुकी है। मध्यप्रदेश के मध्य भोपाल, राजगढ़, विदिशा, छिंदवाड़ा, बैतूल, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, देवास, रायसेन, सागर, अशोकनगर, गुना, नीमच, मंदसौर, उज्जैन और श्योपुरकलां में 24% से लेकर 111% ज्यादा पानी गिर चुका है।

कुछ इलाके अभी भी मुश्किल में

प्रदेशभर में झमाझम बारिश हो रही है। हालांकि, बुदंलेखंड और बघेलखंड के कुछ इलाके अब भी बारिश की कमी से जूझ रहे हैं। इसमें मुख्य रूप से दतिया, रीवा, सतना, झाबुआ और अलीराजपुर में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है। बीते चार दिन से इन इलाकों में हालात सुधरे हैं, लेकिन, अब भी यहां पर ज्यादा राहत नहीं मिल पाई।