

रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स को हराया !
कीर्ति कापसे की विशेष रिपोर्ट
इंदौर:आज का आईपीएल मैच बिल्कुल बॉलीवुड थ्रिलर जैसा रहा — एक्शन, ड्रामा, टेंशन और अंत में मुंबई स्टाइल धमाका! 1 रन बनाने थे और 2 विकेट चटक गए मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर वानखेड़े में हुई, जहां दर्शकों की सांसें थमी और धड़कनें तेज़ हो गईं।
सनराइजर्स की शांति के बाद , मुंबई की तूफानी एंट्री!
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने समझदारी से शुरुआत की, लेकिन मुंबई की गेंदबाज़ी ने उन्हें ऐसी स्पिन में डाला कि रन तो बने पर पसीने भी छूटे। 20 ओवर में बना डाले 162 रन – पर क्या ये किला मुंबई के शेरों को रोक सकता था?
रोहित का बल्ला नहीं चला, लेकिन सूर्या की रोशनी सब पे भारी!
मुंबई की शुरुआत थोड़ी धीमी रही। ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा जल्दी ही पवेलियन चलते बने, तो थोड़ी देर के लिए स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। लेकिन फिर आए सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने हैदराबाद के गेंदबाज़ों को बता दिया कि सूरज चाहे डूबे या निकले – मुंबई में तो वही चमकता है!
तिलक और टिम की तड़का ट्विनिंग!
तिलक वर्मा और टिम डेविड ने मिलकर ऐसा तड़का लगाया कि गेंदबाज़ सिर्फ देख ही रह गए ।
एक-एक चौका, और छक्के ऐसे उड़े जैसे मरीन ड्राइव पर पटाखे छूट रहे हों।
और फिर… पलक झपकते ही जीत!
मुंबई ने 18.1 ओवर में ही मैच जीत लिया, और दर्शकों ने भी खूब सेलिब्रेट किया । हैदराबाद के खिलाड़ी जरूर थोड़े मायूस दिखे, लेकिन खेल में यही तो मज़ा है – कोई जीते तो कोई सीखे!
पर दर्शकों के लिए मैच वाकई रोमांचक था ।
तो आज की मुंबई इंडियंस की जीत रही एकदम फिल्मी स्टाइल में – फुल एक्शन, फुल एंटरटेनमेंट वाली रही!
कल फिर मैदान सजेगा, कोई और टीम जीतेगी… पर कल रात, वानखेड़े में सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा था – मुंबई… मुंबई… मुंबई!