Murder of Mother & Four Sisters : लखनऊ के एक होटल में मां और 4 बहनों की हत्या, वजह सामने नहीं आई!

आगरा का रहने वाला यह परिवार लखनऊ के एक होटल में रुका था!

556

Murder of Mother & Four Sisters : लखनऊ के एक होटल में मां और 4 बहनों की हत्या, वजह सामने नहीं आई!

Lucknow : यहां एक होटल में बेटे ने अपनी मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी। 24 साल के बेटे ने वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। प्राथमिक सूचना अनुसार आगरा का ये परिवार लखनऊ आया था। लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में सभी लोग रुके थे। इसी दौरान अरशद नामक युवक ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी। अरशद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

IMG 20250101 WA0041

पुलिस अरशद से पूछताछ कर रही है। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई, लेकिन माना जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने ऐसा कदम उठाया। इस मामले में डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने हत्या की बात कबूल कर ली है। डीसीपी ने बताया कि अशरद का परिवार नए साल पर लखनऊ आया था। ये लोग नाका इलाके की होटल शरणजीत में रुके थे।

वारदात की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि, शुरुआती पूछताछ में पारिवारिक कलह को हत्या का कारण बताया जा रहा है। डीसीपी ने बताया कि अरशद ने अपनी मां आसमां, 4 बहनों- आलिया (9), अक्सा (16), अल्शिया (19) और रहमीन (18) की हत्या की। परिवार आगरा के इस्लाम नगर, टेढ़ी बगिया, कुबेरपुर का रहने वाला था। पिता का नाम बदर है। वह कहां हैं, इसका पता किया जा रहा है। होटल के एक ही कमरे में सभी के शव मिले हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने गला दबाकर हत्या की है। फॉरेंसिक टीम मौके पर पड़ताल कर रही है। बुधवार सुबह होटल स्टॉफ कमरे में गया तो वारदात की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। आरोपी मौके से भागा नहीं था।