Murder: जशपुर में महिला और 2 बच्चों की हत्या, शव रेत में दफनाए, आरोपी फरार

375

Murder: जशपुर में महिला और 2 बच्चों की हत्या, शव रेत में दफनाए, आरोपी फरार

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के साजबहार गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां महिला सुभद्रा बाई (36) और उसके दो मासूम बच्चों 11 साल की बेटी और 6 साल के बेटे की बेरहमी से हत्या कर उनके शव उरियाल नदी के किनारे रेत में दफना दिए गए।

इस वारदात का खुलासा तब हुआ जब गांव के ही प्रमोद गिद्धी ने शराब के नशे में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने तीनों की हत्या कर शवों को नदी किनारे दफनाया है।

ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुदाई की, जिसमें दोनों बच्चों के शव रेत में दबे मिले, जबकि महिला का शव थोड़ी दूरी पर जंगल में मिला। शुरुआती जांच में प्रेम संबंधों में उलझन या पारिवारिक विवाद को हत्या की वजह माना जा रहा है, लेकिन अंतिम पुष्टि पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक जांच के बाद ही होगी। आरोपी प्रमोद गिद्धी फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

इस घटना ने पूरे गांव और जिले को हिला दिया है। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है ताकि सच सामने आ सके और दोषी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

पूरी खबर एक नजर में-

1. जशपुर के साजबहार गांव में महिला सुभद्रा बाई (36), उसकी बेटी (11) और बेटा (6) की हत्या कर शव रेत में दफनाए गए।
2. आरोपी प्रमोद गिद्धी ने शराब के नशे में हत्या की बात कबूल की, लेकिन अब फरार है।
3. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने नदी किनारे खुदाई कर बच्चों के शव और जंगल में महिला का शव बरामद किया।
4. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और सबूत जुटा रही है।
5. एसएसपी के मुताबिक, मामला हत्या का है और आरोपी की तलाश जारी है।