Nandkishore Solanki Suspended : EOW की कार्रवाई के बाद नंदकिशोर सोलंकी सस्पेंड, आय से अधिक संपत्ति मिली!

रतलाम में बेटे के यहां भी EOW टीम को जमीन संबंधी दस्तावेज मिले!

686

Nandkishore Solanki Suspended : EOW की कार्रवाई के बाद नंदकिशोर सोलंकी सस्पेंड, आय से अधिक संपत्ति मिली!

Ringnod (Dhar) : EOW की छापामार कार्रवाई के बाद सोमवार रात एक बड़ा एक्शन लिया गया। रिंगनोद के बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित के संस्था प्रबंधक, नंदकिशोर सोलंकी को आय से अधिक संपत्ति अर्जन करने से जुड़े मामले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) इंदौर जोन द्वारा की गई कार्रवाई के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

नंदकिशोर सोलंकी और उनके बेटे विकास सोलंकी से जुड़े मामले में ईओडब्ल्यू ने भ्रष्टाचार निवारण नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की। इसके बाद नंदकिशोर सोलंकी को निलंबित करने का फैसला लिया गया। निलंबन अवधि के दौरान नंदकिशोर सोलंकी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से जारी होगा।

धार जिले के रिंगनोद में सहकारी समिति के प्रबंधक के रतलाम स्थित घर पर ईओडब्ल्यू की कार्रवाई सोमवार सुबह शुरू हुई थी, जो पूरा दिन चलने के बाद रात करीब 9.15 बजे खत्म हुई। ईओडब्ल्यू की टीम 5 से 6 चार पहिया वाहनों से आई थी। बताया जा रहा है कि ईओडब्ल्यू की टीम 2 पेटियों में दस्तावेज लेकर लौटी है।

 

जमीन से संबंधित एवं अन्य दस्तावेज जब्त

डीएसपी पवन सिंघल ने बताया कि नगर निगम के पूर्व उपायुक्त विकास सोलंकी के पिता नंदकिशोर सोलंकी आदिम जाति सेवा सरकारी समिति प्रबंधक है। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रकरण दर्ज है। इसी मामले में रिंगनोद (धार) के घर भी ईओडब्ल्यू की टीम ने कार्रवाई की और रतलाम में भी टीम जांच के लिए पहुंची थी। टीम द्वारा यहां से जमीन से संबंधित एवं अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं।

रतलाम नगर निगम लेखा अधिकारी विकास सोलंकी ने भी जानकारी दी कि उनके पिता के खिलाफ शिकायत पर जांच के लिए ईओडब्ल्यू की टीम रतलाम पहुंची थी। उनके द्वारा टीम को पूरा सहयोग दिया गया। टीम दस्तावेज जब्त कर ले गई है।