Narottam Mishra : मर्यादा उल्लंघन पर सरकार IAS नियाज खान को नोटिस देगी!

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को जानकारी दी

835

Bhopal : मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के मुद्दे पर IAS नियाज़ खान के बारे में कहा कि वे अधिकारों की निर्धारित मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं। सरकार उन्हें इस मामले में ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी करके जवाब मांगेगी।

IAS नियाज खान ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर कई ट्वीट किए। फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री पर भी कमेंट किया कि अब उन्हें कश्मीर के मुस्लिमों पर हुए जुल्म पर फिल्म बनाना चाहिए! इस मुद्दे पर बवाल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। IAS नियाज ने बाद में भी कई ट्वीट किए। इसके बाद प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया कि IAS नियाज खान पर कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश के गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है। मैंने पिछले दिनों के कई ट्वीट देखें है, वे लगातार अखबारों की कटिंग लगाकर ट्वीट कर रहे हैं। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि IAS नियाज़ खान अपने अधिकारों की मर्यादा लांघ रहे हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करके जवाब लेगी।

‘द कश्मीर फाइल्स’ की रिलीज के बाद IAS नियाज खान ने ट्वीट किया था ‘द कश्मीर फाइल्स की आय 150 करोड़ तक पहुंची। बढ़िया, लोगों ने कश्मीरी ब्राह्मणों की भावनाओं का बहुत सम्मान किया है। मैं फिल्म निर्माता का सम्मान करूंगा कि वह सारी कमाई ब्राह्मण बच्चों की शिक्षा और कश्मीर में उनके लिए घरों के निर्माण में स्थानांतरित कर दे, यह एक महान दान होगा।’ इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लगातार इस मुद्दे को गरमाए रखा!