Navya Likes Chaat : अमिताभ की नातिन ने भोपाल में चाट का मजा लिया! 

तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया और लिखा 'भोपाल!'

551

Navya Likes Chaat : अमिताभ की नातिन ने भोपाल में चाट का मजा लिया! 

Bhopal : अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भोपाल में हैं। नव्या ने भोपाल की गलियों में घूमते और चाट खाते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। नव्या नवेली नंदा हाल ही में अपनी नानी जया बच्चन के साथ भोपाल पहुंची, जहां से उन्होंने ये तस्वीरें शेयर की।

नव्या फिलहाल फिल्मों में काम नहीं करती, लेकिन फिर भी वो किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। इस वक्त उनकी कुछ तस्वीरें सामने आ रहीं हैं जो कि सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रहीं हैँ। नव्या इन तस्वीरों में भोपाल में चाट-पकौड़ी का आनंद लेतीं नजर आ रहीं हैं। खास बात यह है कि वो किसी फाइव स्टार होटल में नहीं है। नव्या नवेली नंदा ने स्ट्रीट फूड का आनंद लिया। भोपाल की गलियों से उनकी तस्वीरें सामने आई हैं। नव्या ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है और लिखा ‘भोपाल।’

IMG 20221203 WA0042

इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है। अनन्या पांडे ने रिएक्ट करते हुए हार्ट इमोजी साझा की। इसके अलावा नव्या की मां श्वेता बच्चन ने भी उनका नाम लिखते हुए रिएक्शन दिया। नव्या ने जो तस्वीरें साझा की उनमें वे स्ट्रीट फूड का आनंद लेती दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने वहां बाल भी कटवाए। नव्या ने एक महिला की तस्वीर भी साझा की जो कि स्ट्रीट फूड की दुकान पर नजर आ रही है।