Kamalnath के खिलाफ BJP चुनाव आयोग के पास पहुंची 

Lokayukt को नकली कहे जाने पर कार्रवाई की मांग 

620

 Bhopal : कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) के लोकायुक्त को नकली कहे जाने पर भाजपा (BJP) ने आज चुनाव आयोग (Election Commission) के पास पहुंची और उन पर कार्रवाई की मांग की। BJP ने कहा कि कमलनाथ ने लोकायुक्त को एक चुनावी सभा में नकली कहा, इसलिए उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

नगरीय प्रशासन मंत्री और BJP के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को चुनाव आयोग के प्रतिनिधि से मुलाकात की और इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।

मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक उपचुनाव रैली को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा था कि अगर कांग्रेस राज्य में सत्ता में लौटती है, तो उसके पास एक असली लोकायुक्त होगा न कि नकली लोकायुक्त। सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा था कि असली लोकायुक्त का चयन हमारे प्रदेश के वकील, डॉक्टर, शिक्षक करेंगे।

कमलनाथ द्वारा लोकायुक्त को नकली बताए जाने के खिलाफ भाजपा ने उनकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। भाजपा ने अपने ज्ञापन में कहा कि कमलनाथ ने जिस तरह आगाह किया, जो आदर्श आचार संहिता के खिलाफ है। एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि वे मामले को दिल्ली भेजेंगे और उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे। भाजपा का कहना है कि कमलनाथ ने लोकायुक्त के खिलाफ बयान दिया था और इसे लेकर उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

MP में एक लोकसभा खंडवा और तीन विधानसभा सीटों पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव पर उपचुनाव हो रहे हैं। चुनाव प्रचार जोर-शोर से हो रहा है और नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इन सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान होगा और 2 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। अगले विधानसभा चुनाव से पहले इन उपचुनाव को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। यही वजह है कि सत्ताधारी BJP बीजेपी और विपक्षी पार्टी Congress इन चुनाव में पूरा जोर लगा रही हैं।