New Technologies in Road Construction: गुजरात की तर्ज पर MP में भी अब सड़क निर्माण में ग्लासग्रिड, जियोग्रिड और कॉपर स्लैग जैसी तकनीकों का होगा उपयोग

55

New Technologies in Road Construction: गुजरात की तर्ज पर MP में भी अब सड़क निर्माण में ग्लासग्रिड, जियोग्रिड और कॉपर स्लैग जैसी तकनीकों का होगा उपयोग

भोपाल. मध्यप्रदेश में अब गुजरात की तर्ज पर सड़क निर्माण में ग्लासग्रिड, जियोग्रिड और कॉपर स्लैग जैसी तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह की अगुवाई में गुजरात अध्ययन दौरे पर गई लोक निर्माण विभाग की पंद्रह सदस्यीय टीम ने गुजरात में सड़क और भवन निर्माण में बेहतर गुणवत्ता और स्थाई काम के लिए उपयोग की जाने वाली कई तकनीकों और नवाचारों को जाना है और उनका उपयोग मध्यप्रदेश में किया जाएगा।

मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह सहित विभाग के पंद्रह सदस्यीय दल ने गुजरात में वहां के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और वहां लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की है। यह दल अभी भी गुजरात में दौरा कर रहा है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के पास सड़क एवं भवन विभाग का प्रभार है। उनके साथ मध्यप्रदेश के प्रतिनिधि मंडल की बैठक में सड़क एवं भवन निर्माण के विभिन्न पहलुओं सहित बेस्ट प्रैक्टिसेज और नवाचारों पर विस्तृत चर्चा हुई।
गुजरात सड़क एवं भवन विभाग ने मध्य प्रदेश प्रतिनिधिमंडल के समक्ष अपनी योजनाओं, नीतियों, नवाचारों, नवीन निर्माण तकनीकों और बेस्ट प्रैक्टिसेज की जानकारी साझा की। इनमें प्रमुख रूप से रोड असेट मैनेजमेंट सिस्टम, कोर रोड नेटवर्क, ग्रीन हाईवे पहल, मास्टर प्लान 2031, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप , गुणवत्ता नियंत्रण, सड़क निर्माण में ग्लासग्रिड, जियोग्रिड और कॉपर स्लैग जैसी तकनीकों के उपयोग पर चर्चा की गई।

इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडल को आईटी आधारित प्रबंधन प्रणाली के तहत रोड असेट मैनेजमेंट सिस्टम, वर्क मॉनिटरिंग सिस्टम और पोटहोल रिपोर्टिंग सिस्टम जैसी तकनीकों के माध्यम से निर्माण परियोजनाओं की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जानकारी दी गई। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर निर्माण कार्यों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग प्रक्रिया का अवलोकन भी किया, जो निर्माण कार्यों की पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने में गुजरात में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि गुजरात में अपनाई गई बेस्ट प्रैक्टिसेज और नवाचारों काफी बेहतर है मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में इन सफल प्रयासों को मध्य प्रदेश में लागू करने के लिए विभागीय स्तर पर ठोस योजना तैयार की जाएगी। लोक निर्माण मंत्री सिंह ने बताया कि अध्ययन यात्रा के दौरान गुजरात की निविदा शर्तों पर भी विस्तार से चर्चा हुई, क्योंकि गुजरात इस क्षेत्र में आदर्श कार्य करने में अग्रणी राज्य है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में निविदा शर्तों में सकारात्मक बदलाव किए जाएंगे।

अध्ययन दल में ये है शामिल

अध्ययन दल में मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे, जिनमें भवन विकास निगम के प्रबंध संचालक पंकज जैन, प्रमुख अभियंता (सड़क एवं पुल) केपीएस राणा, प्रमुख अभियंता (भवन) एसआर बघेल, प्रमुख अभियंता (भवन विकास निगम) अनिल श्रीवास्तव, और अन्य इंजीनियर शामिल थे। मंत्री राकेश सिंह के कार्यालय से राहुल सिंह राजपूत, रितेश जैन और शिवानी राजपूत ने भी भाग लिया।