Nisha Bangre Controversy : निशा बांगरे के घर की बिजली काटी, जनरेटर की रोशनी में हुआ अंतरराष्ट्रीय सर्वधर्म सम्मेलन!

श्रीलंका के न्याय मंत्री समेत 11 देशों के अतिथि भी कार्यक्रम में आए!

1778
Nisha Bangre Controversy : निशा बांगरे के घर की बिजली काटी, जनरेटर की रोशनी में हुआ अंतरराष्ट्रीय सर्वधर्म सम्मेलन!

Nisha Bangre Controversy : निशा बांगरे के घर की बिजली काटी, जनरेटर की रोशनी में हुआ अंतरराष्ट्रीय सर्वधर्म सम्मेलन!

कमलनाथ ने समर्थन में बयान दिया!

Amla (Betul) : छतरपुर जिले में पदस्थ एसडीएम निशा बांगरे और सरकार के बीच खींचतान लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार की तरफ से उन्हें लगातार नोटिस दिए जा रहे हैं और निशा बांगरे वह सब कर रही है, जो वे करना चाहती थी। आज उन्होंने अपने अधूरे मकान के सामने टेंट लगवाकर वो कार्यक्रम भी कर लिया, जिसके विवाद के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया था। यहां तक कि उन्होंने अपने घर के बाहर ‘पूर्व डिप्टी कलेक्टर’ की नेमप्लेट भी लगा दी। यानी वे अपनी तरफ से यह नौकरी छोड़ चुकी हैं। प्रशासन ने बिजली काट दी तो उन्होंने जनरेटर से कार्यक्रम किया।

Nisha Bangre Controversy : निशा बांगरे के घर की बिजली काटी, जनरेटर की रोशनी में हुआ अंतरराष्ट्रीय सर्वधर्म सम्मेलन!

निशा बांगरे के तेवर देखते हुए आज बैतूल प्रशासन ने उस कार्यक्रम स्थल की बिजली भी काट दी, जिसमें इस्तीफा देने वाली पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे शामिल हुई। बैतूल के आमला में अंतरराष्ट्रीय सर्वधर्म सम्मेलन की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने भाग लिया। इस सम्मेलन में कई धर्मगुरु विदेश से भी आए। यह सम्मेलन जनरेटर से आयोजित किया गया।

WhatsApp Image 2023 06 25 at 9.29.57 PM

कार्यक्रम से पहले धर्मगुरुओं ने निशा बांगरे के निर्माणाधीन मकान में पूजन किया। प्रशासन की इस कार्रवाई को देखकर निशा बांगरे ने एक बार फिर अपने खिलाफ साजिश किए जाने का आरोप लगाया। निशा ने अपने घर के सामने पूर्व डिप्टी कलेक्टर का बोर्ड लगा दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन मेरे खिलाफ बड़ी साजिश कर रहा है। प्रशासन भले मुझे नोटिस भेजता रहे, चाहे कुछ कर ले, लेकिन, हम हारेंगे नहीं। निशा बांगरे ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने आसपास के गांवों से आने वाले लोगों को रोकने के बंदोबस्त भी किए।

WhatsApp Image 2023 06 25 at 9.29.02 PM

इस बीच श्रीलंका के न्याय मंत्री विजयदासा राजपक्षे अंतराष्ट्रीय सर्वधर्म सम्मेलन में पहुंचे। उनके साथ 11 देशों के अतिथि भी कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां तथागत बुद्ध की अस्थियां भी लाई गई हैं।

WhatsApp Image 2023 06 25 at 9.29.38 PM

कांग्रेस ने निशा का समर्थन किया
इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निशा बांगरे के मामले में कहा कि यह बहुत दुख की बात है। एससी वर्ग की महिला अधिकारी के साथ ये कैसा व्यवहार किया जा रहा है। सरकार की इस हरकत से पता चलता है कि प्रदेश में तानाशाही चल रही है. वह कोई राजनीति नहीं कर रही हैं। उन्हें जहां पोस्टिंग दी, वहां मकान नहीं दिया, तो वो अपना गृह प्रवेश का कार्यक्रम कर रही थीं।

पद से इस्तीफा दिया
डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को लिखे पत्र में कहा है कि घर के उद्घाटन के कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलने पर वह दुखी हैं। उनका बैतूल के आमला में 25 जून को घर का उद्घाटन होना था। उसके अलावा अंतरराष्ट्रीय सर्व धर्म शांति सम्मेलन का आयोजन है।