
Operation Honeymoon : शिलांग में राजा की हत्या के बाद सोनम अपने प्रेमी राज से मिलने इंदौर पहुंची थी, मामले में बड़ा खुलासा!
Shilong : राजा रघुवंशी की हत्या के बाद इस मामले में सनसनीखेज खुलासा ये हुआ कि सोनम ने अपने सामने ही राजा की हत्या कराई थी। शिलांग के एसपी ने यह भी बताया कि राजा की हत्या के बाद सोनम अपने प्रेमी राज कुशवाह से मिलने इंदौर गई थी। इसके बाद वह वहां से एक प्राइवेट गाड़ी से भाग गई, जिसे बाद में गाजीपुर में एक ढाबे से पकड़ा गया।
शिलांग के एसपी विवेक श्याइम ने जानकारी दी कि सोनम ही राजा को फोटो शूट के बहाने पहाड़ी पर ले गई जहां सुपारी किलर्स ने राजा को मौत के घाट उतारकर खाई में फेंक दिया। यह भी पता चला है कि वारदात वाली जगह पर सोनम मौजूद थी और उसने आरोपियों से कहा ‘इसे मार डालो।’ शिलांग के एसपी ने बातचीत में कहा कि राजा हत्याकांड को अंजाम देने वालों को दबोचने के लिए पूरे ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया गया था। 3 बड़ी टीमों को इस काम में लगाया गया। उन्होंने बताया कि 3-4 दिन की तहकीकात के बाद ही उन्हें पता चल गया था कि इस पूरे कांड में सोनम शामिल है। सभी तथ्यों को वेरिफाई करने के बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू की गई।
एसपी ने बताया कि राजा की हत्या से पहले सोनम की आरोपियों के साथ होम स्टे के पास मुलाकात भी हुई थी। मौके से एक आरोपी का कपड़ा भी बरामद किया गया। वहां सबूत मिटाने की कोशिशें भी हुईं। एसपी विवेक ने बताया कि राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर गई थी। वह वहां एक किराये के कमरे में रही। सोनम की इंदौर में राज से भी मुलाकात हुई। फिर वह एक किराये की गाड़ी से इंदौर से गाजीपुर गई थी जहां उसने सरेंडर किया।





