Opposition to Muslim Society : ASI सर्वे के विरोध में मुस्लिम समाज ने काली पट्टी बांधकर नमाज अता की! 

मुस्लिम समाज ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी! 

310

Opposition to Muslim Society : ASI सर्वे के विरोध में मुस्लिम समाज ने काली पट्टी बांधकर नमाज अता की! 

धार से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री की रिपोर्ट 

Dhar : एएसआई के भोजशाला में किए जा रहे सर्वे पर उच्चतम न्यायालय के आदेश के उल्लंघन पर आज मुस्लिम समाज के लोग अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार काली पट्टी बांधकर भोजशाला में नमाज अता करने पहुंचे थे। नमाज के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज हमने लोकतांत्रिक तरीके से विरोध किया है। अगर उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार सर्वे नहीं हुआ तो हम आंदोलन करेंगे। इस संबंध में मुस्लिम समाज के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा।

पिछले 64 दिन से हाईकोर्ट के निर्देश पर एएसआई द्वारा भोजशाला में सर्वे कार्य किया जा रहा है इस सर्वे कार्य में मुस्लिमों का आरोप है कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन कर कमाल मौला मस्जिद की दीवारों को खुदाई करके नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इससे मस्जिद की दीवार कमजोर हो रही है इसी बात को लेकर मुस्लिमो ने पिछले शुक्रवार को आपत्ति दर्ज करवाते हुए घोषणा की थी कि हम अगले शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर सर्वे कार्य का विरोध करेंगे।

IMG 20240524 WA0086

आज बकायदा बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग काली पट्टी बाँधकर भोजशाला पहुंचे। आज फिर मुस्लिमों की आपत्ति रही कि एएसआई के रवैये में कोई बदलाव नहीं आया, इसलिए हम आंदोलन करेंगे। वहीं कमाल मौलाना मस्जिद के सदर जुल्फिकार पठान ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि हमने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को प्रस्तुत किया है। इसमें मांग की गई कि जो सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि यहां फिजिक्स एग्जीबिशन न हो, उस आदेश की अवहेलना की जा रही है। इस कारण हमने यह ज्ञापन प्रस्तुत किया है। हमने राष्ट्रपति से मांग की है कि जो यहां सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करवाया जाए।

हम कलेक्टर को पहले भी ज्ञापन दे चुके है और अभी भी उनके नाम ज्ञापन दिया। सुप्रीम कोर्ट का आदेश है उसका पालन कराया जाए। आज हमने विरोध में काली पट्टी बांधकर मौन विरोध दर्ज करवाया। हम निवेदन करते है कि एएसआई टीम जो फिजिकल एग्जीबिशन कर रही है और मस्जिद का मूल स्वरूप चेंज किया जा रहा है, उसे तत्काल बंद कराएं। सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश है, उसका पालन कराया जाए। हमने अभी मौन विरोध किया है और अगर फिजिकल एग्जीबिशन आगे बंद नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन भी होगा। मुस्लिमों का यह भी कहना है कि हमारा यह विरोध किसी भी धर्म या किसी भी संप्रदाय के खिलाफ नही है। हमारी यह मांग है कि सर्वे सिर्फ सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के हिसाब से होना चाहिए।

शहर काजी वकार सादिक ने कहा कि आज जुम्मे की नमाज अपने वक्त पर और अपने हिसाब से अता की गई। शहर में मुल्क में शांति और सद्भाव के लिए दुआएं की गई और मुस्लिम समाज ने काली पट्टी बांधकर आज विरोध जताया। मुस्लिम समाज की बस इतनी मांग थी कि हाईकोर्ट ने जो आदेश दिया है, उसका पालन हो। मीडिया के जरिए और हमने खुद भी देखा है कि यहां पर दक्षिणी भाग में फिजिकल एक्जीबिशन किया गया। आस पास मस्जिद की नींव को 15-17 फीट खोद दिया गया। इससे इमारत को नुकसान पहुंचने की संभावना है। इसलिए हमने काली पट्टी बांधकर समाज के लोगों ने इसका विरोध जताया है। यह विरोध सिर्फ हमारा सांकेतिक विरोध है। हम मांग करते है कि सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश और गाइडलाइन है, उसका पालन करे।