टीकाकरण का लक्ष्य नहीं पूरा करने वाले पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं ANM निलम्बित होंगे- कलेक्टर

950
उज्जैन

उज्जैन:उज्जैन जिले के दो अनुविभागों (तराना एवं महिदपुर) द्वारा टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाने की वजह से उज्जैन जिले में टीकाकरण का 92 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त नहीं हो रहा है।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने टीएल बैठक में तराना व महिदपुर एसडीएम को निर्देश दिये हैं कि जिन ग्राम पंचायतों में टीकाकरण का लक्ष्य शत-प्रतिशत नहीं हुआ है और वहां के पंचायत सचिव, रोजगार सहायक व एएनएम कार्य नहीं कर रहे हैं तो उनको निलम्बित किया जाये।

कलेक्टर ने कहा है कि जिले में वोटर लिस्ट के अनुसार 14 लाख 48 हजार व्यक्तियों को पहला डोज लगने पर जिले का टीकाकरण 92 प्रतिशत हो जायेगा। वर्तमान में 14 लाख 27 हजार व्यक्तियों का टीकाकरण हो गया है, अब जिले में 20 हजार लोगों का टीकाकरण होना है। उक्त टीकाकरण होने पर जिले को लक्ष्य पूर्ण करने वाली सूची में शामिल कर लिया जायेगा। कलेक्टर ने नगरीय निकायों एवं जिले की विभिन्न जनपद पंचायतों के अधिकारियों को भी नगरों एवं गांव में ढूंढ-ढूंढ कर छूटे हुए लोगों को टीका लगवाने के निर्देश दिये हैं।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद, जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे, एडीएम श्री संतोष टैगोर, जिले के सभी एसडीएम एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

महाकाल मन्दिर में प्रतिदिन टीकाकरण टीम को तैनात करने के निर्देश

बैठक में जानकारी दी गई कि महाकाल मन्दिर में वर्तमान में एक टीकाकरण टीम को लगाया गया है,जो अवकाश के दिनों को छोड़कर 50 से 60 व्यक्तियों को टीके का पहला डोज लगा रही है। कलेक्टर ने जिला टीकाकरण अधिकारी को निर्देशित किया है कि अवकाश के दिनों में ही अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिये आते हैं, इसलिये सातों दिन दो टीकाकरण टीम को तैनात किया जाये, जो सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक की शिफ्ट में कार्य करे। इससे महाकाल मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं ने यदि पहला टीका नहीं लगाया है तो उनका टीकाकरण किया जा सकेगा।

कलेक्टर ने सेकंड डोज के लिये भी अभी से सक्रिया रहने के निर्देश देते हुए कहा है कि प्रतिदिन प्राप्त होने वाले लक्ष्यों के अनुरूप टीके का सेकंड डोज लगाने की कार्यवाही सतत जारी रहे, जिससे बाद में लक्ष्य को प्राप्त करने में आसानी होगी। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि उज्जैन नगरीय क्षेत्र में सेकंड डोज का टीकाकरण का कार्य बहुत अच्छे-से चल रहा है और उज्जैन नगर निगम नगरीय क्षेत्रों में प्रदेश में तीसरे स्थान पर है।

कलेक्टर ने बैठक में समय-सीमा केपत्रों की समीक्षा की। धारण अधिकार के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की एवं निर्देश दिये कि प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन किया जाये। साथ ही उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।