
Panna Dimond: आदिवासी महिला को मिले एक साथ तीन बेशकीमती हीरे, रातों-रात बनी लखपति
पन्ना: पन्ना की रत्नगर्भा धरा सदियों से हीरे उगल रही है। जहां इन हीरों को पाकर कई रंक से राजा बन गए हैं। पन्ना के जेम क्वालिटी के हीरों की दुनिया भर में मांग और चर्चा रहती है। यहां पन्ना की धारा ने एक बार फिर से हीरे उगलकर एक आदिवासी को लखपति बना दिया है।
जानकारी के मुताबिक पन्ना की आदिवासी महिला, विनीता गोंड, रातों-रात लखपति बन गई हैं। राजापुर, बड़वारा की रहने वाली विनीता ने पटी ग्राम में उथली हीरा खदान क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाई और नतीजा चौंकाने वाला रहा। उन्हें एक साथ तीन बेशकीमती हीरे मिले हैं, जिन्होंने उनकी जिंदगी बदलने वाली है।

विनीता ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खदान लगाई थी, और उनकी मेहनत और भाग्य का अद्भुत संगम देखने को मिला। जब उन्होंने ये तीन हीरे खोजे, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने तत्काल इन हीरों को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है।
हीरा पारखी अनुपम सिंह ने इन हीरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन हीरों का कुल वजन क्रमशः 7 सेंट, 1 कैरेट 48 सेंट और 20 सेंट है। इन तीन हीरों में से एक जेम्स क्वालिटी का है, जो बेहद उच्च श्रेणी का माना जाता है, जबकि बाकी दो हीरे मटमैले किस्म के हैं। अब इन हीरों को अगली नीलामी में रखा जाएगा, जहां इनकी असली कीमत का पता चलेगा।
विनीता गोंड की यह कहानी एक बार फिर यह साबित करती है कि पन्ना की धरती में सचमुच कुछ खास है, जो किसी की भी किस्मत को रातों-रात बदल सकती है।





