Petrol & Diesel : आज फिर भड़की पेट्रोल-डीजल की कीमतें!

जानिए, आपके शहर में कितना महंगा हुआ!

564

 

New Delhi : पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आज फिर झटका मारा। आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमत 80-80 पैसे बढ़ी। ये लगातार कई दिनों से हो रहा है। फर्क इतना है कि कीमत एक साथ न बढ़ाकर रोज किस्तों में बढ़ाई जा रही है।

गुरुवार को पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की नई कीमत जारी की तो जयपुर, पटना से लगाकर अहमदाबाद और भोपाल तक मे भाव भड़क गए। चेन्नई में पेट्रोल 100 रुपये के पार चला गया। यहां तक Paul मुंबईं में डीजल भी अब 100 रुपये के ऊपर निकल गया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद 101.81 रुपये प्रति लीटर हो गई।

10 दिन में दिल्ली में पेट्रोल 6.40 रुपए महंगा हुआ है। वहीं, डीजल भी 6 रुपये 40 पैसे तक महंगा हुआ है। अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 101.81 रुपये और डीजल के लिए 93.07 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इससे पहले 21 मार्च को राजधानी में पेट्रोल का दाम 95.41 और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर था।

22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के दाम एक दिन को छोड़कर लगातार बढ़ रहे हैं। 22 मार्च से 23 मार्च तक रोजाना पेट्रोल-डीजल 80-80 पैसे महंगा हुआ। 24 मार्च को कोई बदलाव नहीं हुआ। लेकिन, 25 मार्च से एक बार फिर पेट्रोल-डीजल 26 तक 80-80 पैसे बढ़े। इसके बाद 27 मार्च को पेट्रोल 50 और डीजल 55 पैसे महंगा हुआ। 28 मार्च को पेट्रोल 30 और डीजल 35 पैसे बढ़ा। 29 मार्च को पेट्रोल 80 पैसे प्रति लीटर और डीजल 70 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया, 30 मार्च को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम 80-80 पैसे बढ़े और आज भी राहत नहीं मिली है, पेट्रोल-डीजल के रेट 80 पैसा बढ़ गए हैं।

 

ये रहे आज की कीमतें

शहर का नाम पेट्रोल/डीजल रुपये प्रति लीटर

मुंबई 116.72 /100.94

दिल्ली 101.81 /93.07

कोलकाता 111.35/96.22

चेन्नई 107.45/97.52

भोपाल 114.21/97.45

इंदौर 113.29/96.61

जबलपुर 113.38/96.69