Police action : 2 दिनों में सट्टे के 2 अड्डों पर दबिश, पुलिस ने 11 सटोरियों को पकड़कर 78 हजार जप्त किए!

जानिए सटोरियों के नाम!

588

Police action : 2 दिनों में सट्टे के 2 अड्डों पर दबिश, पुलिस ने 11 सटोरियों को पकड़कर 78 हजार जप्त किए!

Ratlam : एसपी अमित कुमार के निर्देश पर माणकचौक थाना प्रभारी सुरेन्द्र गडरिया नेतृत्व में अवैध सट्टे के अड्डों पर दबिश देने के लिए टीम गठित की गई थी। जिसके अंतर्गत मुखबिर से मिली सूचना के अंतर्गत शहर के हरदेवलाला की पीपली के पीछे मांडली क्षेत्र के रास्ते पर राकेश के मकान में दबिश देकर 8 लोगों को सट्टा पर्ची लिखते पकड़ा।

 

पकड़ाए आरोपी राकेश (49) पिता रतनलाल राठौर निवासी भाटो का वास मांडली, किशोर (54) पिता कचरुलाल जोशी निवासी पुरोहित जी का वास, दीपक उर्फ गोलू (22) पिता राहुल सालवी निवासी जाटों का वास, रियाज उर्फ गुड्डू (46) पिता अय्यूब पटेल निवासी ज्योति नगर, दीपेश (49) पिता नारायण राव निवासी दीनदयाल नगर, शंकर (:50) पिता नंदा वसुनिया निवासी नयाखेड़ा धराड़, सद्दाम पिता अब्दुल वाजिद निवासी ओझाखाली, एजाज (35) पिता फैयाजुद्दीन चूड़ीगर निवासी तेजा नगर इन सटोरियों से पुलिस ने 36 हजार रुपए नगद, सट्टा पर्ची जप्त कर कार्रवाई की!

IMG 20250207 WA0221

दुसरे मामले में मुखबिर से मिली सूचना पर शहर की लोहार रोड स्थित डी पी के पास सट्टे के अड्डे पर दबिश देकर आरोपी राहुल (32) उर्फ छिलका पिता राधेश्याम राठौर निवासी हिम्मत नगर को मोबाइल के माध्यम से सट्टा करते पकड़ा। आरोपी से मोबाइल जप्त कर जांच में लिया गया। आरोपी के पास से मिले मोबाइल एवं सट्टा पर्ची के आधार पर 2 व्यक्ति अजय उर्फ टिफिन एवं फजल कुरैशी को आरोपी बनाया पुलिस ने इन आरोपियों से 42,150 रुपए नगद, 1 मोबाइल फोन, एक स्कूटी जप्त की।

सटोरियों को पकड़ने में माणकचौक थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया, एएसआई शिवनाथ सिंह राठौर, एएसआई आई एम खान, प्रधान आरक्षक विकास बोरासी, अमीरचंद, हरिओम अकोदिया, सरफुद्दीन, आरक्षक अविनाश मिश्रा, आरक्षक विक्रम, आरक्षक अभिषेक गिरी की भूमिका रहीं!