Police sub inspector ने की खुदखुशी, जानिए क्या है पूरा मामला

1128
Sub inspector

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी-एसपी ऑफिस में पदस्थ (सब इंस्पेक्टर) Sub inspector विरेन्द्र बर्डे की मौत, निजी अस्पताल में हुई उपचार के दौरान मौत, विरेन्द्र ने चूनाभट्टी स्थित शासकीय आवास पर कल सुबह फाँसी लगाकर किया था खुदखुशी का प्रयास, उपचार के दौरान आज हुई मौत, एसपी के अनुसार परिजनों के बयान के साथ जांच पूरी होने के बाद ही कारण हो पायेगा स्पष्ट

बड़वानी-एसपी कार्यालय के फ़िंगरप्रिंट शाखा में पदस्थ (सब इंस्पेक्टर) Sub inspector विरेन्द्र बर्डे की आज सुबह शहर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के अनुसार कल सुबह पुलिस को सूचना मिली थी के (सब इंस्पेक्टर) Sub inspector विरेन्द्र ने खुद को कमरे में बन्द कर लिया जिस पर परिजनों के साथ पुलिस ने दरवाजा खोला तो विरेन्द्र फाँसी के फंदे पर लटके थे जिन्हें उतारकर देखा तो उनकी हार्ट बीट चल रही है जिसके बाद उन्हें शहर के निजी अस्पताल भर्ती किया गया जहा उपचार के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार फिलहाल मृतक (सब इंस्पेक्टर) Sub inspector का पीएम करवा कर शव परिजनों को सौपा है वही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। फिलहाल खुदखुशी का कारण स्पष्ठ नही हो पाया है। परिजनों के बयान व जांच के बाद जो भी स्थिति निकल कर सामने आएगी उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी

देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं: दीपक शुक्ला (पुलिस अधीक्षक)