Bhopal : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर जो 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हैं और जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें कोरोना वैक्सीन का अतिरिक्त ‘प्रिकॉशन डोज’ दिया जाना तय किया गया है।
केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार नगरीय प्रशासन विभाग, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग के फ्रंटलाइन वर्कर तथा समस्त आईसीडीएस विभाग के हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन का एक अतिरिक्त ‘प्रिकॉशन डोज’ कहा जा रहा है, 10 जनवरी से लगना शुरू होगा।
हेल्थ वर्कर या फ्रंटलाइन वर्कर को पूर्व में जिस वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया था, उनको प्रिकॉशन डोज भी उसी वैक्सीन का दिया जाएगा, जो केवल एक डोज होगा।