Precious Slippers : जो चप्पल राहुल गांधी ने सिली रामचेत उसे लाखों में भी बेचने को तैयार नहीं!

673

Precious Slippers : जो चप्पल राहुल गांधी ने सिली रामचेत उसे लाखों में भी बेचने को तैयार नहीं!

किसी ने एक लाख कीमत लगाई, पर मोची एक करोड़ में भी देने को राजी नहीं हो रहा!

Sultanpur (UP) : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुल्तानपुर में 26 जुलाई को जिस मोची की दुकान पर जूते-चप्पल की सिलाई की थी, उसकी किस्मत पलट गई। लोग उन जूते-चप्पल की मुंह मांगी कीमत देने को तैयार हैं, जिन्हें राहुल गांधी ने अपने हाथों से सिला था। लेकिन, मोची रामचेत इन्हें बेचने को तैयार नहीं। लोग उसकी मुंह मांगी कीमत देने को तैयार हैं, पर रामचेत उस पर भी राजी नहीं हो रहा।

WhatsApp Image 2024 07 30 at 18.19.30

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के नजदीक विधायक नगर चौराहे पर इन दिनों एक छोटी सी दुकान के सामने लोगों की ख़ासी भीड़ लगती है। यहां कोई नया मॉल या होटल नहीं खुला है। ये भीड़ लगती है एक मोची की दुकान पर। ये किसी ऐसे-वैसे मोची की दुकान नहीं है, ये है मोची रामचेत की दुकान। 26 जुलाई के बाद मोची रामचेत अचानक मशहूर हो गए। उस दिन राहुल गांधी को अपनी दुकान पर देखकर एक बार तो रामचेत को भी यकीन नहीं हुआ था। लेकिन, इस एक घटना ने उसकी जिंदगी बदल दी।

WhatsApp Image 2024 07 30 at 18.19.44

रामचेत की दुकान पर आकर राहुल गांधी ने जूते और चप्पल की सिलाई की थी। रामचेत को हाथ से सिलाई करते देख राहुल गांधी ने उनके लिए एक मशीन भिजवाई है। पर, बिजली न होने की वजह से अभी तक रामचेत उसका इस्तेमाल नहीं कर सके। इस बीच अब रामचेत के पास लाखों-करोड़ों के ऑफर आ रहे हैं। लोग उन्‍हें कॉल कर राहुल गांधी द्वारा सिले गए जूते-चप्पल बेचने की पेशकश कर रहे हैं। इसके बदले में कोई एक लाख तो कोई मुंहमांगा दाम देने को तैयार है, लेकिन रामचेत ने क्लियर कर दिया है कि वो इन जूते-चप्पल के साथ क्या करेंगे।

मेरे लिए अनमोल हैं ये जूते-चप्‍पल

रामचेत ने बताया कि राहुल गांधी द्वारा सिले गए चप्पल और जूते के लिए उन्‍हें मनचाहा दाम देने के लिए लोग तैयार हैं। लेकिन, वे इन्हें नहीं बेचेंगे। रामचेत ने कहा कि ये उसके लिए अनमोल हैं। हजार और लाख तो क्या .. कोई एक करोड़ देगा, तब भी वो इसे नहीं बेचेंगे। रामचेत ने बताया कि वो इन्हें फ्रेम करवाकर दुकान में लगवा देंगे। जब तक वो जिन्दा हैं, वो इसे अपनी आंखों के सामने ही रखेंगे।

दुकान पर खरीदारों की भीड़

रामचेत ने बताया कि दुकान से जाने के बाद राहुल गांधी ने उनके लिए सिलाई मशीन भेजी थी। साथ ही तीसरे दिन कॉल करके हालचाल भी लिया। जूते-चप्पल के बारे में रामचेत ने कहा कि जिस जूते की सिलाई राहुल जी ने की, वो उसी की थी। लेकिन, चप्पल किसी ग्राहक की। लेकिन, अब वो उसे किसी को नहीं देगा। उसने बताया कि कहीं से एक फोन आया था। सामने वाले ने कहा कि वो उसे झोला भरकर नोट देगा। बदले में उसे जूता और वो चप्पल चाहिए, लेकिन रामचेत ने उसे मना कर दिया।