Production of 2 Luxury Cars Stopped : इंडिया में अब नहीं खरीदी जा सकेगी ये 2 लक्जरी कारें, कंपनी ने ही बनाना बंद किया!

जानिए, किस कंपनी ने अपने दो मॉडल बंद किए इसके पीछे क्या कारण!

322

Production of 2 Luxury Cars Stopped : इंडिया में अब नहीं खरीदी जा सकेगी ये 2 लक्जरी कारें, कंपनी ने ही बनाना बंद किया!

New Delhi : ऑडी इंडिया ने अपनी दो प्रमुख कारें ऑडी8 एल और आरएस5 स्पोर्टबैक को भारत में बंद कर दिया है। ये दोनों ही मॉडल भारत में सीबीयू’एस के रूप में बेचे जा रहे थे। ये अब अपने ग्लोबल लाइफसाइकल के अंत में पहुंच चुके हैं। ऑडी ऑडी8 एल की चौथी जेनरेशन 2017 में ग्लोबल मार्केट में आई थी और भारत में इसे 2020 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद 2022 में इसका फेसलिफ्ट वर्जन लाया गया। यह कार अपनी शानदार कम्फर्ट, टेक्नोलॉजी और लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती थी।

ऑडी ए8 एल के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इसे 4-सीटर और 5-सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया था। इस कार में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल रियर सीट्स (मसाज फंक्शन के साथ), मैट्रिक्स लाइट्स और एडॉप्टिव एयर सस्पेंशन जैसे फीचर मिलते हैं। इसमें 3.0-लीटर टीएफएसआई वी6 टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 335बीएचपी की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें क्वॉट्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम देखने को मिलता है।

ऑडी ए8 एल के बंद होने से कौन रहेगा

अब इस सेगमेंट में केवल मर्सिडीज बैंज़ एस क्लास और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज मौजूद हैं। इनके अलावा इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मर्सिडीज ईक्यू एस

और बीएमडब्लयू आई7 जैसी लक्जरी कारें भी उपलब्ध हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, नई ऑडी ए8 अब पूरी तरह इलेक्ट्रिक होगी, लेकिन इसके लॉन्च में अभी समय है।

आरएस5 स्पोर्टसबैक को 2021 में भारत में लॉन्च किया गया था और इसे 1.13 करोड़ (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा था। यह कार परफॉर्मेंस और प्रैक्टिकलिटी का बेहतरीन मिश्रण थी, जिसमें स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन दिया गया था।

आरएस5 स्पोर्टसबैक के फीचर्स

इस कार में 2.9-लीटर ट्विन-टर्बो V6 इंजन मिलता है, जो 444 बीएचपी की पावर और 700 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस कार में भी क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है।इसमें स्लोपिंग कूपे रूफलाइन और स्पोर्टी डिजाइन देखने को मिलती है। ये कार 0-100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 4 सेकेंड में पकड़ लेती है।

IMG 20250216 WA0071

ऑडी ने पहले ही नई एस5 स्पोर्टबैक को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जो भारत में अब भी उपलब्ध है। वहीं, नई जेन की आरएस5 भी जल्द आने वाली है, जो नए डिजाइन और पावरफुल इंजन के साथ पेश की जाएगी।

क्या लाने वाली है ऑडी?

ऑडी के लाइनअप में अब दो मॉडल कम हो गए। लेकिन, कंपनी नए मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी में है। सबसे पहले 17 फरवरी को ऑडी आरएस क्यू8 का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च होगा। यह एक पावरफुल परफॉर्मेंस एसयूवी होगी, जो बेहतर डिजाइन और अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आएगी।