SDO Suspended : किसान को कार की डिक्की में भरने वाला एसडीओ सस्पेंड!

नहर का गेट खोलने की शिकायत की जांच करने गए, वहीं किसानों से भिड़ लिए!

482

SDO Suspended : किसान को कार की डिक्की में भरने वाला एसडीओ सस्पेंड!

Seoni: सिवनी जिले के वायरल हुए एक वीडियो में सिंचाई विभाग के एसडीओ श्रीराम बघेल किसानों से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं। वे एक किसान को जबरन कार की डिक्की में बंद करने की कोशिश करते भी दिख रहे। मामला केवलारी के मलारी ग्राम का है, जहां किसानों ने नहर का गेट खोलने की शिकायत की थी। एसडीओ वहां जांच करने गए थे, वहीं उनकी कुछ किसानों से कहासुनी हुई और उन्होंने एक किसान के साथ मारपीट की। इसके बाद जल संसाधन विभाग ने एसडीओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

वायरल हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि केवलारी के एसडीओ श्रीराम बघेल एक किसान के साथ मारपीट कर रहे हैं। वे किसान की कॉलर पकड़कर धक्का देते हैं। अधिकारी किसान को गाली देते हुए पीटते दिखाई दे रहे।

IMG 20250216 WA0073
यह मामला सिवनी के केवलारी के वार्ड क्रमांक 09 मलारी का है। यहां के किसानों के साथ एसडीओ श्रीराम बघेल अभद्रता करने लगे। वे एक वह एक सीधे साधे किसान की कॉलर पकड़कर जबरन अपनी गाड़ी की डिक्की में भर रहे थे। किसान उनके सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रहा है। लेकिन, साहब रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आप पास और भी लोग दिखाई दे रहे हैं, लेकिन कोई भी किसान को बचाने की कोशिश नहीं कर रहा। हालांकि, यह जांच का बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर ऐसी कौन सी परिस्थितियां निर्मित हो गई थी, जिस कारण एसडीओ श्रीराम बघेल ने अपना आपा खो दिया और किसान के साथ मारपीट करने पर उतारू हुए। किसानों के साथ धक्का-मुक्की करने की नौबत आई।

यह वीडियो सामने आने के बाद जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता विनोद कुमार देवड़ा ने उपयंत्री प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी भीमगढ़ श्रीराम बघेल को निलंबित कर दिया है निलंबन पत्र में उल्लेख किया गया कि श्रीराम बघेल द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों / दायित्वों का निर्वहन नहीं किए जाने के फल]स्वरुप मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण (नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9(1) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग नर्मदापुरम से संबद्ध किया जाता है।