

Promotion and Reshuffle at Additional Secretary Level: केंद्र में एडिशनल सेक्रेटरी स्तर पर बड़ा फेरबदल, 24 IAS सहित 40 अधिकारियों की नई पदस्थापना
नई दिल्ली: सरकार ने शुक्रवार को अतिरिक्त सचिव स्तर के पदों पर बड़ा फेरबदल किया। 25 अधिकारियों को अतिरिक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया, जबकि 15 अधिकारियों को भारत सरकार में अतिरिक्त सचिव के पद और वेतन में पदोन्नत किया गया।
*पूरी सूची इस प्रकार है:*
केशव कुमार पाठक (IAS: 1990: बीएच) , जो वर्तमान में इसी कैडर में हैं, को संयुक्त सचिव स्तर के पद को अस्थायी रूप से उन्नत करके कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया ।
अभिषेक सिंह (आईएएस: 1995: एनएल) को पद के भर्ती नियमों को स्थगित रखते हुए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी), इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया । वे अपने वर्तमान पद यानी इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
भुवनेश कुमार (आईएएस: 1995: यूपी) , जो वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं, को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (सीईओ, यूआईडीएआई) का सीईओ नियुक्त किया गया।
सुमन बिल्ला (आईएएस: 1996: केएल) को पर्यटन मंत्रालय में महानिदेशक (पर्यटन) नियुक्त किया गया । वर्तमान में, वे पर्यटन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं।
वीर विक्रम यादव (आईएएस: 1996: ओआर) , जो वर्तमान में इसी कैडर में हैं, को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया ।
वर्तमान में इसी कैडर में कार्यरत सनोज कुमार झा (आईएएस: 1997: एसके) को कोयला मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रिक्त पद को अस्थायी रूप से अपग्रेड करके मंत्रालय में अपर सचिव नियुक्त किया गया ।
एमएस श्रीकर (आईएएस: 1999: केएन) , जो वर्तमान में इसी कैडर में हैं, को 26.04.2025 को अपना कार्यकाल पूरा होने पर पुनीत कंसल (आईएएस: 1996: एसके) के स्थान पर कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया।
मुग्धा सिन्हा (आईएएस: 1999: आरजे) को भारत सरकार में अतिरिक्त सचिव के पद और वेतन पर भारत पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (आईटीडीसी) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया। वर्तमान में, वे पर्यटन महानिदेशक हैं।
हिरदेश कुमार (आईएएस: 1999: एजीएमयूटी) को जनजातीय कार्य मंत्रालय में भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ (ट्राइफेड) का एमडी नियुक्त किया गया । उनकी जगह आशीष चटर्जी (आईएएस: 1999: टीएन) को नियुक्त किया गया। वर्तमान में, कुमार भारत के चुनाव आयोग में उप चुनाव आयुक्त हैं।
आशीष चटर्जी (आईएएस: 1999: टीएन) को इस्पात मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया । वर्तमान में, वह ट्राइफेड के एमडी हैं।
जितेंद्र श्रीवास्तव (आईएएस: 2000: बीएच) को भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव के पद और वेतन पर विद्युत मंत्रालय के आरईसी लिमिटेड के सीएमडी के रूप में नियुक्त किया गया । वर्तमान में, वे पेयजल और स्वच्छता विभाग में संयुक्त सचिव हैं।
एन सरवण कुमार (आईएएस: 2000: बीएच) , जो वर्तमान में इसी कैडर में हैं, को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।
सोलोमन अरोकिराज (आईएएस: 2000: एपी) को वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया । वर्तमान में, वे डीईए में संयुक्त सचिव हैं।
अभिजीत सिन्हा (आईएएस: 2000: एनएल) को गृह मंत्रालय में गृह विभाग के अतिरिक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया ।
अमिताभ कुमार (आईआरएस सीएंडआईटी:1992) को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया । वे वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव हैं।
यतिंदर प्रसाद (आईएएंडएएस: 1993) को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है । साथ ही उन्हें जैव प्रौद्योगिकी विभाग और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वित्तीय सलाहकार का कार्यभार भी दिया गया है। वर्तमान में वे जनजातीय मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार हैं।
सौरभ कुमार तिवारी (आईपीएंडटीएएंडएफएस: 1993) को अतिरिक्त सचिव स्तर पर पद बहाल करके प्रत्यक्ष लाभ अंतरण मिशन में अतिरिक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया । वर्तमान में, वे डीबीटी मिशन में संयुक्त सचिव हैं।
प्रभात (आईआरपीएस: 1993) , जो वर्तमान में इसी कैडर में हैं, को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में अपर सचिव नियुक्त किया गया।
संजीव शंकर (आईआरएस आईटी: 1993) को उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया । वर्तमान में वे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं।
रूप राशि (IA&AS: 1994) को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC), एमएसएमई मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद एवं वेतन पर सीईओ नियुक्त किया गया । वर्तमान में वे मुंबई में कपड़ा आयुक्त हैं।
वर्तमान में इसी कैडर में कार्यरत श्रीमती वलेती प्रेमचंद (आईडीईएस: 1994) को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में अपर सचिव नियुक्त किया गया।
विनोद कोतवाल (आईपीएंडटीएएंडएफएस: 1994) को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में डीएस/निदेशक के रिक्त पद को अस्थायी रूप से अपग्रेड करके विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया । वर्तमान में, वे फार्मास्यूटिकल्स विभाग के राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल्स मूल्य निर्धारण प्राधिकरण की सदस्य सचिव हैं।
मिहिर कुमार (आईडीएएस: 1996) को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस स्पेशल पर्पज व्हीकल के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया था, जिसमें उन्हें भारत सरकार में अतिरिक्त सचिव का पद और वेतन दिया गया था। वर्तमान में, वे गृह मंत्रालय के गृह विभाग में संयुक्त सचिव हैं।
वर्तमान में इसी कैडर में कार्यरत होवेदा अब्बास (आईएएंडएएस: 1997) को जयदीप कुमार मिश्रा (आईसीएएस: 1993) की विस्तारित केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि में कटौती करके स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया।
अमितेश कुमार सिन्हा (आईआरएएस: 1997), जो वर्तमान में इसी कैडर में हैं, को भुवनेश कुमार (आईएएस: 1995: यूपी) के स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया।
इसके अलावा ACC ने भारत सरकार के अपर सचिव के पद और वेतन में लगभग पंद्रह अधिकारियों के उन्नयन को भी मंजूरी दी है .
*सूची अधिकारी इस प्रकार है:*
सोनल मिश्रा (आईएएस: 1997: जीजे) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में।
मनीष ठाकुर (आईएएस: 1998: एएम) जनजातीय मामलों के मंत्रालय में।
इंद्रा मल्लो (आईएएस: 1999: एमएच) राष्ट्रीय प्राधिकरण रासायनिक हथियार सम्मेलन, कैबिनेट सचिवालय में।
डी. आनंदन (आईएएस: 2000: एसके) वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग में।
दीपक अग्रवाल (आईएएस: 2000: यूपी) , कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के तहत भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) के प्रबंध निदेशक।
पी हेमलता (आईएएस: 2000: केएन), विकास आयुक्त, कोचीन विशेष आर्थिक क्षेत्र, वाणिज्य विभाग।
पीयूष सिंह (आईएएस: 2000: एमएच) विद्युत मंत्रालय में।
मनमीत कौर नंदा (आईएएस: 2000: डब्ल्यूबी) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग में।
अपर्णा सचिन शर्मा (सीएसएस: 1989) रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के उर्वरक विभाग में कार्यरत हैं।
निरुपमा कोटरू (आईआरएस आईटी: 1992) , कोयला मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार।
अमिता प्रसाद सरभाई (आईआरएएस: 1993) संस्कृति मंत्रालय में कार्यरत हैं।
बिस्वरंजन ससमल (आईआरएस आईटी: 1993) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में।
अमृत राज (आई.पी.ओ.एस.: 1994) , विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय।
रामा शंकर सिन्हा (आईएफओएस: 1995: एजीएमयूटी) पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मत्स्य मंत्रालय में कार्यरत हैं।
जी. मधुमिता दास (आईपीओएस: 1996) अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय।