Pulse Polio: रविवार को 16 जिलों के 37 लाख बच्चे फिर लेंगे पोलियों की खुराक

635

Pulse Polio: रविवार को 16 जिलों के 37 लाख बच्चे फिर लेंगे पोलियों की खुराक

भोपाल: रविवार दस दिसंबर को कल मध्य प्रदेश के सोलह जिलों में पांच वर्ष तक की उम्र के सभी 37 लाख 50 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। इन जिलों में 10 से 12 दिसम्बर, 2023 के बीच पल्स पोलियो अभियान का अतिरिक्त चरण चलाया जाएगा। अभियान की सभी आवश्यक तैयारियों को सुनिश्चित करने संबंधित जिलों के सीएमएचओ, सिविल सर्जन और जिला टीकाकरण अधिकारियों को एमडी एनएचएम प्रियंका दास ने निर्देश दिए हैं।

डायरेक्टर एनएचएम (टीकाकरण) डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि महिला-बाल विकास, स्कूल शिक्षा, नगरीय प्रशासन, वन, पंचायत, आदिम जाति कल्याण, आयुष, खेल एवं युवा कल्याण विभाग और डब्ल्यू.एच.ओ., यूनिसेफ, यूएनडीपी तथा अन्य स्वैच्छिक संस्थाओं के सहयोग से अभियान संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो के केस मिलने के कारण और साथ ही पोलियो-फ्री स्टेटस को मेंटेन रखने के लिये पल्स पोलियो अभियान का अतिरिक्त चरण किया जा रहा है। प्रदेश के भिण्ड, भोपाल, छिंदवाड़ा, दतिया, ग्वालियर, इंदौर, कटनी, खरगौन, मंदसौर, नरसिंहपुर, नीमच, निवाड़ी, सतना, श्योपुर, टीकमगढ़ और विदिशा जिलों में अभियान संचालित होगा। इन जिलों में पोलियो दवाई पिलाने के लिये स्थानीय बूथ के साथ-साथ माइग्रेटरी पापुलेशन को कवर करने के लिये मोबाइल टीम भी गठित की जायेगी।