Raja Bhoj College, Dhar: मानव हृदय सुरक्षा हेतु कार्यशाला में 72 विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया

373

Raja Bhoj College, Dhar: मानव हृदय सुरक्षा हेतु कार्यशाला में 72 विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया

                       मानव हृदय सुरक्षा : सीपीआर का प्रशिक्षण

राजा भोज महाविद्यालय, धार में 72 विद्यार्थियों को CPR, शाकाहारी जीवनशैली व स्वस्थ दिनचर्या की दी गई जीवन रक्षक शिक्षा। शासकीय राजा भोज स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धार में आज “मानव हृदय सुरक्षा एवं जीवन रक्षा” विषय पर एक अत्यंत ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक एवं जन-जागरूकता उन्नयन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में एम.एससी. वर्ग के 72 विद्यार्थियों को CPR (पुनर्जीवन प्रक्रिया), हृदय सुरक्षा, शाकाहारी जीवनशैली एवं स्वास्थ्यवर्धक दिनचर्या का सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

कार्यशाला का शुभारंभ डॉ. भगवान पटेल द्वारा डॉ. तेज प्रकाश पूर्णानंद व्यास के प्रेरणादायक परिचय से हुआ। डॉ. व्यास एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के लाइफ साइंटिस्ट हैं तथा अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन, प्लेनों टेक्सास (USA) से प्रशिक्षित CPR विशेषज्ञ एवं हृदय सुरक्षा के सर्टिफाइड काउंसलर हैं।