Raja Massacre : राजा हत्याकांड का चौथा आरोपी आनंद कुर्मी बीना में चाचा के घर में छुपा था, गिरफ्तार किया गया!

1316

Raja Massacre : राजा हत्याकांड का चौथा आरोपी आनंद कुर्मी बीना में चाचा के घर में छुपा था, गिरफ्तार किया गया!

आनंद इंदौर में जियो मार्ट का कर्मचारी, मुख्य आरोपी राज कुशवाहा के संपर्क वाला!

Indore : इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड के चौथे आरोपी आनंद कुर्मी को शिलांग पुलिस ने सागर जिले के बीना से गिरफ्तार किया। आरोपी आनंद कुर्मी (23) खिमलासा थाना क्षेत्र के बसाहरी गांव में अपने चाचा भगवानदास कुर्मी के घर में छिपा था। मेघालय से आई पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से सोमवार सुबह 11 बजे आरोपी को पकड़ा।

डीएसपी एसए संगमा के नेतृत्व में आई टीम ने आगासौद, खिमलासा और बीना थाना पुलिस के साथ मिलकर घेराबंदी की। आरोपी को पकड़ने के बाद खिमलासा थाने में पूछताछ की गई। एसडीओपी नितेश पटेल ने बताया कि आरोपी का पिता दौलतराम कुर्मी करीब 20-22 साल पहले परिवार के साथ इंदौर चला गया था। आनंद वहां जियो मार्ट में काम करता था। वह मुख्य आरोपी राज कुशवाहा के संपर्क में था। आनंद मूल रूप से भानगढ़ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव का रहने वाला है।

आरोपी के परिवार की जानकारी के अनुसार, उसके पिता के चार भाई हैं। बड़े भाई हरिशंकर कुर्मी मिर्जापुर में रहते हैं। वहां पांच एकड़ जमीन पर खेती करते हैं। देवाराम और दौलतराम इंदौर चले गए थे। भगवानदास अपनी ससुराल बसाहरी में रह रहे थे। पुलिस ने आरोपी को मेघालय पुलिस के हवाले कर दिया।