Raja Raghuvanshi Was Killed : शिलांग में राजा रघुवंशी की हत्या पेड़ काटने वाले हथियार से हुई, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, हथियार जब्त!

एसपी बोले, जल्द पूरे मामले का खुलासा होगा, सोमवार को मिला था राजा का शव!

1619

Raja Raghuvanshi Was Killed : शिलांग में राजा रघुवंशी की हत्या पेड़ काटने वाले हथियार से हुई, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, हथियार जब्त!

Shillong : इंदौर के राजा रघुवंशी की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ। पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने बताया कि संभवतः राजा रघुवंशी की हत्या पेड़ काटने जैसे भोथरे हथियार से की गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। एसपी विवेक सिम ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी पुलिस ने जब्त कर लिया। जल्द ही इस मामले में खुलासा होगा।

हनीमून पर मेघालय के शिलांग गए राजा रघुवंशी का शव 11 दिन बाद सोमवार को एक गहरी खाई में मिला। मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। लेकिन, राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी अभी भी लापता है। उसकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

 

सीबीआई जांच की मांग

राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में अपहरण और हत्या की आशंका जताई है। विपिन ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। साथ ही मेघालय पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है। विपिन ने कहा कि राजा का पर्स, ब्रेसलेट, गले की चेन, बैग, अंगूठी और पावर बैंक आदि बरामद नहीं हुए। पूरे मामले की जांच अच्छे से जांच की जाए। हम चाहते हैं कि बहू सोनम जीवित मिले।

 

जीपीएस ट्रैकर से पता चला, कुछ देर रुकी थी स्कूटी

एडी व्यू पॉइंट, मावक्मा में जीपीएस ट्रैकर से पता चला कि दंपति ने जिस स्कूटी का इस्तेमाल किया था, वह 23 मई को कुछ देर के लिए रुकी थी। इससे पहले वेइसाडोंग इलाके से, जहां राजा का शव बरामद हुआ था, सर्च टीम को एक टूटा हुआ मोबाइल फोन और एक डाओ मिला था। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ये चीजें मामले से जुड़ी हैं या नहीं।

विपिन ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा से मांग की है कि दिल्ली से सीबीआई पूरे मामले की जांच करें। स्थानीय पुलिस को नहीं लगता कि यहां ऐसी घटनाएं हो सकती हैं। अगर पुलिस का कहना सही है तो स्कूटी शव से 25 किलोमीटर दूर क्यों मिली। शव खाई में क्यों मिला, वहां पांच फीट की दीवार है। ऐसे में आत्महत्या नहीं कर सकता।

विपिन ने कहा कि राजा और सोनम इंदौर से आए थे, इसलिए किसी से किसी तरह की दुश्मनी नहीं हो सकती। अगर कुछ हुआ भी है तो स्थानीय लोगों का हाथ हो सकता है। राजा-सोनम की शादी उनकी मर्जी से हुई थी। शादी को लेकर दुखी होंगे ऐसी कोई बात नहीं है। मेघालय सरकार तथ्यों को दबाना चाहती है।