Rampur Road Accident: भूसे से भरा ट्रक बिजली विभाग के SDO की बोलेरो पर पलटा, ड्राइवर की मौत

132

Rampur Road Accident: भूसे से भरा ट्रक बिजली विभाग के SDO की बोलेरो पर पलटा, ड्राइवर की मौत

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में नैनीताल हाईवे पर रविवार की शाम भूसे से भरा ट्रक मुड़ते समय अचानक डिवाइडर पर चढ़ पास से ही गुजर रही बोलेरो पर पलट गया। यह बोलेरो बिजली विभाग के एसडीओ की थी। हादसे में एसडीओ के चालक फिरासत (54) की मौत हो गई। इस हादसे में एक बाइक सवार बाल-बाल बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक और बोलेरो सवार पहले निकलने की कोशिश में आमने-सामने आ गए।नैनीताल हाईवे पर बोलेरो पर पलटा ट्रक, पिचक गई कार; एसडीओ के चालक की मौत - rampur accident truck overturned on a bolero killing the sdo driver

जगह कम होने के बावजूद दोनों वाहन आगे बढ़ते रहे। इसी दौरान ट्रक डिवाइडर से टकराया और अनियंत्रित होकर बोलेरो के ऊपर पलट गया।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन और जेसीबी की मदद से ट्रक से भूसा हटाया गया और बोलेरो को बाहर निकाला गया। मृतक ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

देखिये वीडियो-

https://www.facebook.com/share/r/1Cmpnh4wVR/

इस हादसे के कारण नैनीताल हाईवे पर करीब दो घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा। ट्रक हटने के बाद यातायात बहाल हो सका।यदि ट्रक चालक ब्रेक लगा देता या बोलेरो चालक पहले ट्रक को निकलने देता, तो यह हादसा टाला जा सकता था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी जांच की जा रही है।

नैनीताल में पर्यटकों को घुमाने लाया था कार चालक, ठंड लगने पर गाड़ी में जलाई कोयले की अंगीठी, सुबह मिला मृत