Ratlami Sev : रतलामी नमकीन का जायका पंहुचा उड़ीसा तक, खंडेलवाल ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर की भेंट सेव!

1777

Ratlam Sev : रतलामी नमकीन का जायका पंहुचा उड़ीसा तक, खंडेलवाल ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर की भेंट सेव!

Ratlam : स्वाद की दुनिया में समूचे भारतवर्ष में रतलामी नमकीन ने अपनी पहचान और छाप छोड़ रखी हैं। रतलाम की सेव देश सहित विश्वभर में पहुंचती हैं। अब रतलाम की सेव उड़ीसा की विधानसभा तक भी पहुंच चुकी हैं। शहर के ख्यातनाम नमकीन व्यवसायी वल्लभ खंडेलवाल के सुपुत्र हर्षित खंडेलवाल अपने भुवनेश्वर प्रवास के दौरान उड़ीसा उपमुख्यमंत्री श्रीमती प्रवाती परिदा से मुलाकात की और उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर सौहार्द मुलाकात करते हुए उन्हें रतलाम की सेव का स्वाद व यहां पर बनने वाले नमकीन के बारे में जानकारी देते हुए यह इतना लजीज क्यों बनता हैं, इसकी विशेषता क्या हैं आदि विषयों पर चर्चा की ताकि आने वाले समय में उड़ीसा में भी इस सेव का विक्रय वृहद स्तर पर किया जा सकें।

IMG 20240801 WA0171 scaled

साथ ही उन्होंने उड़ीसा के उधोग मंत्री सम्पदचन्द्र स्वेन से भी भेंटकर इस संदर्भ में चर्चा की और उन्हें रतलाम आने का निमंत्रण भी दिया!