Reason for Suicide Not Known : पिनेकल ड्रीम्स से कूदकर छात्रा की आत्महत्या का कारण पता नहीं चला!

दोस्तों ने बताया कि वो 3-4 दिन से तनाव में थी, पर किसी को कुछ बताया नहीं!  

352

Reason for Suicide Not Known : पिनेकल ड्रीम्स से कूदकर छात्रा की आत्महत्या का कारण पता नहीं चला!

इंदौर। गुरुवार की शाम पिनेकल ड्रीम्स टाउनशिप के 16वें फ्लोर से कूदकर प्रेस्टीज कॉलेज की बीबीए थर्ड ईयर की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। मुस्कान बड़वानी में जुलवानिया के पास कोठी गांव की रहने वाली थी। वह इंदौर के प्रेस्टिज कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। उसके पिता किराना व्यापारी हैं। सूचना के बाद परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मुस्कान की आत्महत्या को लेकर अभी तक कारण सामने नहीं आया।

बताया गया कि स्कीम-54 के एक होस्टल में रहने वाली मुस्कान अग्रवाल (22) पिनेकल ड्रीम्स में दोस्त से मिलने आई थी। मुस्कान का सीसीटीवी भी सामने आया है। इसमें वह एक्टिवा से आते दिख रही है। पिनेकल ड्रीम्स तक आने के लिए उसने रैपीडो बुक की थी। बिल्डिंग के ऊपर से उसका चश्मा और मोबाइल मिला है। मोबाइल में परिजन समेत कई मिस्ड कॉल थे। लेकिन, उसने किसी का कॉल रिसीव नहीं किया।

एसीपी कृष्णा लालचंदानी ने बताया कि जिस फ्लोर से मुस्कान नीचे कूदी, वहां उसका मोबाइल और चश्मा मिला है। वह सुबह भी यहां आई थी, तब गार्ड ने उसे लौटा दिया था। इसके बाद रैपिडो से एक्टिवा बुक कर शाम करीब 5 बजे दोबारा आई। पुलिस ने एक्टिवा ड्राइवर को पूछताछ के लिए बुलाया है। मुस्कान अपने हॉस्टल से बिना बताए निकली थी।

रहवासियों ने बताया कि बिल्डिंग में फ्लैट कॉलेज के विद्यार्थियों को बर्थ-डे पार्टियों के लिए 5-7 हजार रुपए में किराए पर देते हैं। इस कारण कई बच्चों का आना-जाना लगा रहता है। पुलिस के मुताबिक वह यहां किसी से मिलने ही पहुंची थी। उसकी कॉल डिटेल निकाली जा रही है। मुस्कान अग्रवाल गार्ड के रोकने पर पीछे के रास्ते से बिल्डिंग में पहुंची थी।

एसीपी लालचंदानी ने बताया कि मुस्कान और पिनेकल ड्रीम्स टाउनशिप में रहने वाले उसके दोस्त के बीच किसी बात को लेकर 3-4 दिन से तनाव चल रहा था। वह दोस्त को बिल्डिंग से कूदने की बात कहकर डरा रही थी। समझा जा रहा है कि दोस्त के जवाब से चिढ़कर वह नीचे कूद गई। मुस्कान होस्टल से ज्यादा बाहर नहीं जाती थी। 2 घंटे तक नहीं लौटी तो रूममेट ने भाई अंशुल को फोन किया। फोन नहीं उठाया तो लोकेशन ट्रेस कराई गई।