3 नई मजारों के अतिक्रमण हटाएं, पंडालों के साइड से मार्ग बनवाये प्रशासन, बोले विधायक डॉ.शर्मा

*संभागीय बैठक के हवाले से प्रशासन की उदासीनता पर सवाल खड़े कर, प्रेस वार्ता में विधायक ने मुखरता से उठाए जनहित के मुद्दे*

4710

3 नई मजारों के अतिक्रमण हटाएं, पंडालों के साइड से मार्ग बनवाये प्रशासन, बोले विधायक डॉ.शर्मा•

आज की प्रेस वार्ता व बैतूल की संभागीय बैठक पर केंद्रित संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की विशेष रिपोर्ट*l

IMG 20241005 WA0173

इटारसी/बैतूल। स्थानीय अधिकारी अपने उच्चाधिकारियों के निर्देशों को ही महत्व नहीं दे रहे हैं उक्त गंभीर आरोप लगाते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और नर्मदापुरम इटारसी के विधायक डा.सीतासरन शर्मा ने आज शार्ट नोटिस पर विश्राम गृह में बुलाई एक प्रेस वार्ता में दो टूक प्रशासन से कहा है कि अवैध रूप से बनाई गई मजारों का अतिक्रमण हटाएं। वहीं उन्होंने नवरात्र में पूरी सड़क रोककर बनाए गए पंडालों के अतिक्रमण को भी समान रूप से उठाते हुए प्रशासन से कहा कि पंडालों के साइड से पर्याप्त इतना चौड़ा मार्ग बनवायें ताकि दो पहिया वाहनों सहित आम नागरिक सहजता से आवागमन कर सकें। आज शाम 5 बजे स्थानीय विश्राम गृह में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि शहर का प्रशासन न जाने किस डर से प्रभावित हो काम कर रहा है। नाला मोहल्ला रोड पर दो और ठंडी पुलिया के दूसरी तरफ एक इस तरह ऐसी तीन नई मजारों बना अतिक्रमण किया गया है। इसी तरह मेहरागांव रोड पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है, जबकि इनमें से कई ने तो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी ले लिया है। पर प्रशासन इनके अतिक्रमण हटाने का प्रयास नहीं कर रहा है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सभापति राकेश जाधव और पूर्व पार्षद भरत वर्मा उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक में प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कहा था कि सड़क को बंद करके मूर्तियों के पंडाल नहीं बनाने दिए जाएंगे, लेकिन प्रशासन रोक नहीं सका। पंडाल बनाकर शहर की कई सड़कों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जहां अब इस तरह के पंडाल बन गये हैं, वहां ज्यादा नहीं तो कम से कम दो पहिया वाहन निकल सकें, इतना चौड़ा मार्ग तो आम जनता और राहगीरों के लिए छोड़ ही सकते हैं। प्रशासन को यह करवाना चाहिए।

विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि बैतूल में अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी ने भी कल तीन जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश दिए थे कि सख्ती से अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाएं। नर्मदापुरम् संभाग के प्रभारी सचिव अजीत केसरी ने बैतूल के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिये हैं,अतः आज से तो प्रशासन को अतिक्रमण हटाने का काम प्रारंभ कर ही देना चाहिए था, लेकिन अधिकारियों को न जाने कौन सा डर है। पर वहीं उन्होंने कहा कि जब भी प्रशासन अतिक्रमण हटाए, पहले विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, उस वार्ड के पार्षद और कुछ गणमान्य नागरिकों से पहले बात करे, अपने मन से कहीं से भी अतिक्रमण हटाना प्रारंभ न कर दे। अतिक्रमण हटाने में पारदर्शिता होनी चाहिए। दूसरी बात उन्होंने यह भी कही कि अतिक्रमण विरोधी मुहिम जब प्रारंभ हो तो उसे लगातार चलाया जाए, मात्र खानापूर्ति ही नहीं की जाए। उन्होंने कहा कि इटारसी और नर्मदापुरम दोनों शहरों में अतिक्रमण से सार्वजनिक आवागमन की स्थिति खराब है। अधिकारी अपने उच्च अधिकारियों के आदेश भी नहीं मान रहे हैं। अतः अब समय आ गया है जब आम जनता को भी जागरुक होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन से भी कब तक उम्मीद करेंगे, जनता को भी जागरुक होना पड़ेगा, गलत का विरोध करना ही होगा, अन्यथा बाद में पछताने के सिवाय और कुछ हाथ नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि नई नई जगहों पर जो मजारें बन रही हैं, प्रशासन के अनुरोध के बावजूद पंडाल बनाकर पूरी सड़क ही बंद कर दी जा रही हैं,जिसे प्रशासन रोक भी नहीं पा रहा है, क्योंकि प्रशासन में दम ही नहीं है। अधिकारियों को राजस्व, नगर पालिका और पुलिस के साथ तीनों विभाग की एक संयुक्त टीम बनाकर काम करना होगा, तभी व्यवस्थाएं सुधर सकती हैं। साथ ही जो भी एक्शन हो, पहले जनप्रतिनिधि और गणमान्यजनो को भी विश्वास में लिया जाना चाहिए। अन्य मुद्दों पर बात करते हुए विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि संभागीय बैठक में मवेशियों का मुद्दा भी उठाया गया था। इटारसी में अब नगर पालिका के पास जगह की कमी है, गौशालाएं फुल हो गईं हैं, ग्राम रंढाल में एक 52 एकड़ की भूमि है, जिस पर अतिक्रमण है, उसे हटाया जाना चाहिए, तभी इस समस्या पर बेहतर समाधान निकाल सकते हैं। इसके अलावा अस्पताल में डाक्टर्स के प्रति हिंसा रोकने स्वास्थ्य सुरक्षा एवं हिंसा रोकथाम समिति बनाने पर भी चर्चा हुई। अवैध शराब बिक्री की रोकथाम पर भी बातचीत हुई। गांधी सभा भवन के मुद्दे पर
विधायक ने कहा कि गांधी सभा भवन को डिस्मेंटल करने उच्च स्तर से लगातार दबाव आ रहा है। प्रदेश में ऐसे 257 भवनों को चिह्नित किया गया है, जिनमें से 62 तोड़े भी जा चुके हैं, शेष पर कार्यवाही होनी बाकी है। लेकिन, इस तरह की किसी कार्यवाही का गलत उद्देश्य से दुरुपयोग भी नहीं हो यह भी प्रशासन को जनसहयोग से सुनिश्चित करना चाहिए। सड़कें खराब होने का मुद्दा भी बैठक में उठा तो विधायक ने पत्रकारों से कहा कि ऐसी सड़कों की सूची बनाकर दें तो हम उनकी गुणवत्ता को जांच करा संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संभाग स्तरीय बैठक में उनके अलावा सांसद नर्मदापुरम दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे, घोड़ाडोंगरी की विधायक गंगा उईके, भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान और, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, संभागायुक्त नर्मदापुरम संभाग केजी तिवारी और मुख्य वन संरक्षक अनिल कुमार के साथ बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह और नर्मदापुरम की कलेक्टर सोनिया मीना सहित अधिकारी मौजूद थे। अब यदि कल की बैतूल की संभागीय बैठक की बात की जाए जिसके आधार पर यह प्रेस वार्ता हुई तो बैतूल बैठक में वर्षा समाप्ति के तत्काल बाद सडक़ों की रिपेयरिंग के लिए विशेष अभियान प्रारंभ करने के निर्देश अपर मुख्य सचिव श्री अजीत केसरी ने अधिकारियों को दिए। मध्य प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव तथा नर्मदापुरम संभाग के प्रभारी सचिव श्री अजीत केसरी ने शुक्रवार को बैतूल के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में सडक़ निर्माण से संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वर्षा ऋतु अब समाप्त होने को है, अत: वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त सडक़ों की रिपेयरिंग का कार्य विशेषअभियान प्रारंभ कर आगामी एक माह में पूर्ण कर लिया जाए।

IMG 20241005 WA0155

*ये जनप्रतिनिधि व अधिकारी रहे उपस्थित*

बैठक में सांसद नर्मदापुरम श्री दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, सिवनी मालवा विधायक श्री प्रेम शंकर वर्मा, नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीता शरण शर्मा, पिपरिया विधायक श्री ठाकुरदास नागवंशी, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे, घोड़ाडोंगरी की विधायक श्रीमती गंगा उईके, भैंसदेही विधायक श्री महेंद्र सिंह चौहान और, मुलताई विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुख, संभागायुक्त नर्मदापुरम संभाग श्री के जी तिवारी और मुख्य वन संरक्षक श्री अनिल कुमार के साथ-साथ बैतूल कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, हरदा कलेक्टर श्री आदित्य सिंह तथा नर्मदापुरम की कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, सहित नर्मदापुरम संभाग के प्रमुख अधिकारीगण भी मौजूद थे।

IMG 20241005 WA0158

*पुराने जर्जर भवन गिराने व नए भवन स्वीकृत कराने की कार्रवाई करें*

अपर मुख्य सचिव श्री केसरी ने बैठक में निर्देश दिए कि पिछले दिनों संसद द्वारा पारित नए कानूनों की जानकारी देने के लिए विधायकों सांसदों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जाएं। उन्होंने संभाग के तीनों जिलों में यह कार्यशालाएं आयोजित करने के निर्देश कलेक्टर्स को दिए। अपर मुख्य सचिव श्री केसरी ने विद्यार्थियों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए विशेष शिविर आयोजित करने तथा यातायात नियमों के संबंध में आम नागरिकों को जानकारी देने के उद्देश्य से संभाग के तीनों जिलों में विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जर्जर हो चुके शासकीय कार्यालय भवनों को गिराने के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए भवन गिराने की कार्यवाही करने तथा उसके स्थान पर नए भवन निर्माण की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

IMG 20241005 WA0157

*पीएमश्री एयर एम्बुलेंस योजना का प्रचार-प्रसार करें*

अपर मुख्य सचिव श्री केसरी ने शासकीय अस्पतालों की सुरक्षा समितियां की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासन द्वारा संधारित मंदिरों की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए भी संबंधित अधिकारियों से कहा। अपर मुख्य सचिव श्री केसरी ने इस अवसर पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को हाल ही में “आयुष्मान भारत योजना” का लाभ दिलाने का सरकार ने जो निर्णय लिया है, उस निर्णय के व्यापक प्रचार प्रसार की व्यवस्था की जाए, ताकि सभी पात्र वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ ले सकें। उन्होंने “पी.एम. श्री एयर एंबुलेंस योजना” का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी उपस्थित अधिकारियों को दिए।

IMG 20241005 WA0156

*नगरीय क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें*

अपर मुख्य सचिव श्री केसरी ने बैठक में कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत निर्मित जल संरचनाओं की सूची विधायकगणों को उपलब्ध कराई जाए। बैठक में विधायकगण ने छात्रावासो में लंबे समय से पदस्थ अधीक्षकों द्वारा मनमानी किए जाने की शिकायत की, जिस पर ए सी एस श्री केसरी ने निर्देश दिए कि सभी कलेक्टर्स अपने स्तर पर इस बात की जांच करवा लें कि कोई शिक्षक लगातार यदि 5 वर्ष से छात्रावास अधीक्षक है, तो उसे छात्रावास अधीक्षक के पद से मुक्त कर अन्य किसी शिक्षक को अधीक्षक के रूप में पदस्थ करें। बैठक में विधायकों ने बताया कि नर्मदा किनारे के ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास के लिए रेत मिलना मुश्किल हो रहा है, इस पर एसीएस श्री केसरी ने कहा कि जिन हितग्राहियों का पीएम आवास बनना है उनके लिए यदि सरपंच लिखकर दे कि इन्हें रेत की आवश्यकता है, तो अस्थाई परमिट जारी कर उन्हें रेत आसानी से उपलब्ध कराई जा सकती है। श्री केसरी ने सभी नगरीय निकायों में जगह-जगह हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने ओवर लोडेड ट्रांसफार्मर को हटाकर उसके स्थान पर अधिक क्षमता वाला ट्रांसफार्मर स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संयुक्त संचालक कृषि को निर्देश दिए कि किसानो की पाठशाला कार्यक्रम में विधायकगणों को प्राथमिकता से बुलाकर उन्हें भी किसानो की पाठशाला का विजन समझाएं। एसीएस श्री केसरी ने बैठक में संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि ड्राप आउट बच्चों को चिन्हित कर उन्हें निकटतम स्कूल में प्रवेश दिलाएं।

बैठक में संभाग आयुक्त श्री तिवारी ने बताया कि वर्षाकाल में सडक़ों पर पशुओं के बैठने के कारण यातायात बाधित होने की समस्या के निराकरण के लिए संभाग के तीनों जिलों में पशु चिकित्सा विभाग, नगरीय प्रशासन और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त कार्यवाही कर सराहनीय कार्य किया है।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ई केवाईसी करने का कार्य बैतूल जिले में 97 प्रतिशत, नर्मदापुरम जिले में 96 प्रतिशत तथा हरदा जिले में 92 प्रतिशत किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिलों बैतूल, हरदा और नर्मदापुरम में सभी छात्रावासों और आश्रमों का एक एक बार निरीक्षण किया जा चुका है। यह कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी, ताकि विद्यार्थियों को छात्रावास में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने बताया कि संभाग के तीनों जिलों में सभी शासकीय कार्यालय, अस्पताल, आंगनबाड़ी और स्कूल समय पर खुल रहे हैं। इसके लिए सार्थक एप एवं बायोमेट्रिक मशीन से अटेंडेंस लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। संभागायुक्त श्री तिवारी ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत प्रारंभ किए गए जल संरक्षण संबंधी अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुके हैं। जो कार्य शेष रह गए हैं, वे इस माह के अंत तक पूर्ण कर लिए जाएंगे। संभागायुक्त श्री तिवारी ने बताया कि राजस्व महा अभियान में नक्शा सुधार तथा ई केवाईसी संबंधी कार्य संभाग के तीनों जिलों में किया जा चुका है। संभाग के तीनों जिलों में “एक पेड़ मां के नाम अभियान” के तहत लगाए गए सभी पौधों के फोटो वायुदूत ऐप पर अपलोड भी किया गया है। इस कार्य में हरदा जिला प्रदेश में प्रथम, बैतूल जिला प्रदेश में द्वितीय तथा नर्मदापुरम जिला प्रदेश में तृतीय स्थान पर रहा है। संभागीय बैठक के पूर्व संभाग के सभी सांसद,विधायक बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल के निवास पर पहुंचे। जहां श्री खंडेलवाल ने सभी का स्वागत कर उनको जलपान कराया।