Renovation of Mrignayani Emporium : राष्ट्रपति के आगमन को लेकर मृगनयनी एम्पोरियम श्रृंगारित! 

बाग प्रिंट, शिफॉन, सिल्क, चंदेरी, महेश्वरी, कोसा साड़ियों की नई वैरायटी रखी गई! 

318

Renovation of Mrignayani Emporium : राष्ट्रपति के आगमन को लेकर मृगनयनी एम्पोरियम श्रृंगारित! 

Indore : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 18-19 सितम्बर को इंदौर भ्रमण प्रस्तावित है। इस दौरान राष्ट्रपति शहर के मृगनयनी एम्पोरियम आएंगी। वे यहां प्रदेश के विभिन्न नेशनल अवार्ड एवं पदमश्री सम्मानित शिल्पकारों /आर्टिजन्स से सौजन्य भेंट करेंगी तथा प्रदेश की पारंपरिक, कलात्मक माहेश्वरी, चंदेरी, कोसा आदि साड़ियों का अवलोकन करेंगी।

मृगनयनी एम्पोरियम इंदौर के प्रभारी प्रबंधक राहुल जगताप ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए मृगनयनी एम्पोरियम में आवश्यक तैयारियां की जा रही है। मृगनयनी मध्यप्रदेश एम्पोरियम, लघु उद्योग निगम मर्यादित के प्रबंध संचालक डॉ नवनीत मोहन कोठारी (आईएएस) द्वारा भी शो-रूम में हो रही तैयारियों का निरीक्षण किया गया। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए वृहद स्तर पर तैयारियों के अंतर्गत एम्पोरियम का रिनोवेशन कार्य, लाईट व्यवस्था, साफ-सफाई आदि का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

इस मौके पर मृगनयनी एम्पोरियम में डिजाइनर बुटीक एवं बाग प्रिंट में क्रेप, शिफॉन, सिल्क व कॉटन की साड़ियां सहित पारम्परिक चंदेरी, महेश्वरी, कोसा साड़ियाँ, ड्रेस मटेरियल्स व आकर्षक बेडशीट की नवीन वैरायटी रखी गई हैं। साथ ही एम्पोरियम में कलात्मक हैण्डीक्राफ्ट का भी वृहद कलेक्शन रखा गया है।