Rescued From Stepwell : मंदिर की बावड़ी में गिरे लोगों में से 19 को बचाया गया! 

CM ने बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए, बिना अनुमति बना था मंदिर!

3286

Rescued From Stepwell : मंदिर की बावड़ी में गिरे लोगों में से 19 को बचाया गया! 

इंदौर। स्नेह नगर के बगीचे में बने श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से 25 से ज्यादा लोग नीचे गिर गए थे। तत्काल बचाव कार्य शुरू किया गया। प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। जानकारी मिलने तक 19 लोगों को बचा लिए जाने की कलेक्टर ने पुष्टि की है। लेकिन, उन्होंने कुछ लोगों के इस हादसे में मारे जाने के बारे में भी जानकारी दी, पर कोई आंकड़ा नहीं बताया। लेकिन, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के काफी देर बाद मौके पर फायर बिग्रेड, एंबुलेंस और 108 की गाड़ियां पहुंची, इस कारण बचाव कार्य में देरी हुई। एक 87 साल की वृद्ध महिला और गर्ल्स हॉस्टल की तीन लड़कियों के भी अंदर होने की जानकारी मिली है। बताया गया ये मंदिर नगर निगम की अनुमति के बिना बावड़ी पर छत डालकर बनाया गया था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा मंदिर में हवन के दौरान हुआ। उस समय 25 से ज्यादा लोग बावड़ी की छत पर बैठे थे, तभी ज्यादा वजन होने की वजह से छत धंस गई और लोग नीचे गिर गए। घटनास्थल पर एमवाय अस्पताल की मेडिकल टीम पहुंच चुकी है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर कलेक्टर और कमिश्नर से फोन पर चर्चा की। उन्होंने रेस्क्यू तेज करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर और कमिश्नर से फोन पर चर्चा करके रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय और मालिनी गौड़ भी मौजूद यहां हैं। महापौर ने कहा कि बचाव कार्य जारी है और जल्दी ही बाकी बचे सभी लोगों को निकाल लिया जाएगा।

गिरने वाले लोगों में महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस और श्रद्धालुओं ने रस्सियों की मदद से लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की और 19 लोगों को बाहर निकाल भी लिया। अभी कितने लोग अंदर फंसे हैं, इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी जा रही।

WhatsApp Image 2023 03 30 at 2.57.14 PM

 

अभी तक यह पता नहीं चला कि बावड़ी की गहराई कितनी है, पर स्थानीय लोगों का कहना है कि ये 40 फ़ीट से ज्यादा गहरी है। हादसे के बाद मौके पर कलेक्टर इलैया राजा, पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद फायर ब्रिगेड स्वास्थ्य विभाग का अमला भी पहुंचा।

 

बगीचे में अतिक्रमण से बना मंदिर

स्नेह नगर का बगीचा एक समय इंदौर का सबसे बड़ा बगीचा माना जाता था। लेकिन, धीरे-धीरे यहां अतिक्रमण शुरू हुआ और सबसे पहले पानी की टंकी बनाई गई। उसके बाद बावड़ी के ऊपर अतिक्रमण करके छोटा मंदिर बनाया गया, जहां ये हादसा हुआ। छोटे मंदिर के बाद अब यहां एक बड़े मंदिर का निर्माण भी किया जा रहा है। इस मामले में स्नेह नगर विकास समिति ने कमिश्नर नगर निगम सहित सभी अधिकारियों को लिखित शिकायत की थी कि बगीचे में बनने वाले इस मंदिर को हटाया जाए। लेकिन, इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और आज यह घटना घट गई। यह मंदिर अतिक्रमण था, जो बावड़ी के ऊपर बनाया गया। जबकि, जल संरचना के ऊपर कभी किसी मंदिर का निर्माण नहीं किया जाता, ये वास्तु के हिसाब से भी अनुचित है।