भ्रष्टाचार के आरोप से घिरे RGPV के कुलपति ने दिया इस्तीफा

714

भ्रष्टाचार के आरोप से घिरे RGPV के कुलपति ने दिया इस्तीफा

भोपाल : भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमितताओं  के आरोपों में घिरे राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) के कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले आरजीपीवी में लगातार वित्तीय अनियमितता के मामले सामने आने के बाद शासन स्तर से कार्रवाई के संकेत मिल रहे थे।

कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार पर आरजीपीवी के रुपयों को निजी खातों में ट्रांसफर करने के आरोप लगे हैं। मामला सामने आने के बाद कुलपति को हटाने को लेकर विद्यार्थी परिषद ने धरना दिया था। इस मामले में जांच समिति गठित की गई थी। जांच में गड़बड़ी सामने आने के बाद उन पर एफआइआर भी दर्ज की गई थी।19 करोड़ 48 लाख रुपये के घोटाले के बाद कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार, पूर्व रजिस्ट्रार आरएस राजपूत, ऋषिकेश वर्मा, मयंक कुमार, दलित संघ सोहागपुर और अन्य पांच लोग पर एफआइआर की गई थी। इस दौरान वह चेक भी सामने आया था, जिसके माध्यम से करोड़ों रुपये का हेरफेर किया गया था।

चेक पर आरजीपीवी कुलपति, रजिस्ट्रार आरएस राजपूत, फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा के हस्ताक्षर भी हैं। इन्हीं चेक के जरिये आरजीपीवी के अकाउंट से निजी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए थे।प्रोफेसर सुनील कुमार पर आरजीपीवी के रुपयों को निजी खातों में ट्रांसफर करने के आरोप लगे हैं। मामला सामने आने के बाद कुलपति को हटाने को लेकर विद्यार्थी परिषद ने धरना दिया था।

DM ने दिए 7 अवैध कॉलोनी के कॉलोनाइजरों पर एफआईआर के निर्देश!