
RJD सुप्रीमो लालू यादव ने बड़े बेटे तेज प्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित, अनुष्का से नजदीकी ने बढ़ाई परिवार से दूरी
पटना: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को RJD (राष्ट्रीय जनता दल) से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इस फैसले की वजह तेज प्रताप द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप का ऐलान और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें/वीडियो शेयर करना बताया गया है। तेज प्रताप ने बाद में सफाई दी कि उनका अकाउंट हैक हो गया था, लेकिन लालू यादव ने X (पहले ट्विटर) पर साफ लिखा कि तेज प्रताप के निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अनदेखी और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार पार्टी और परिवार के मूल्यों के खिलाफ है, इसलिए उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से बाहर किया जाता है।
इस फैसले से बिहार की राजनीति और यादव परिवार में हलचल है, खासकर चुनावी साल में। तेजस्वी यादव ने भी कहा कि उन्हें यह सब पसंद नहीं है, लेकिन हर किसी को अपनी निजी जिंदगी के फैसले लेने का हक है।

लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर लिखा: निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।
अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद।
12 वर्षों से अनुष्का से संबंध
तेज प्रताप यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि वे अनुष्का यादव के साथ पिछले 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने खुद अपनी और अनुष्का की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि वे एक-दूसरे को लंबे समय से जानते और प्यार करते हैं। ये पोस्ट वायरल होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा और ट्रोलिंग शुरू हो गई, खासकर उनकी 2018 में हुई शादी और तलाक विवाद को लेकर।
निजी और राजनीतिक जीवन अलग-अलग
बिहार चुनाव को देखते हुए भी यह कदम अहम माना जा रहा है, क्योंकि तेज प्रताप चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे और अब उनकी राजनीतिक भविष्य पर सवाल है। इससे पार्टी की छवि और यादव परिवार की एकता पर असर पड़ सकता है, लेकिन तेजस्वी यादव ने कहा कि निजी और राजनीतिक जीवन अलग-अलग होना चाहिए।

इसी बीच तेज प्रताप ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि मेरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म को हैक एवं मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है, मैं अपने शुभचिंतकों और फॉलोवर्स से अपील करता हूँ कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें….





