Road Accident : ट्रक की टक्कर से कार में सवार 5 लोगों की मौत, ड्राइवर घायल!

जेसीबी की मदद से ट्रक में फंसी कार से निकाला गया!

312

Road Accident : ट्रक की टक्कर से कार में सवार 5 लोगों की मौत, ड्राइवर घायल!

Sagar : आज शाम सागर-जबलपुर मार्ग पर जटा शंकर घाटी पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर से लगी कि ट्रक कार के ऊपर चढ़ गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई। कार चालक बुरी तरह घायल हो गया। उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

परसोरिया निवासी सुरेशचंद जैन का परिवार सागर से कार से घर वापस जा रहा था। तभी सामने से आ रहे राजस्थान पासिंग कंटेनर ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। सामने हुई टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

images 2024 08 02T225041.488

हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जेसीबी की मदद से ट्रक को कार से निकाला गया। इसके बाद कार में फंसे लोगों को निकाला।

जेसीबी, क्रेन और सब्बल की मदद से कार के गेट तोड़े गए और कार से घायल व शवों को बाहर निकाला। घटना की खबर लगते ही विधायक प्रदीप लारिया मौके पर पहुंच गए। उन्होंने प्रशासन को भी जानकारी दी।

पांच कार सवारों की मौत

सड़क हादसे में सुरेश जैन की पत्नी प्रभा जैन 65 वर्ष, बेटे सन्देश जैन, बहु निधी, छोटी बहू नैंसी और एक नाती उत्कर्ष जैन की मौत हो गई। पांचों एक ही परिवार के थे। इनका अंतिम संस्कार कल 3 अगस्त को पोस्टमार्टम के बाद परसोरिया में होगा। इस घटना में ड्राइवर बब्लू खांन पिता स्व अजीज खान गम्भीर रूप से घायल हुआ है। जिसका इलाज कराया जा रहा है। सागर के प्रभारी एसपी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि हादसे में 5 की मौत हुई।