Russia Ukraine Tension : 242 भारतीय यूक्रेन से भारत पहुंचे, दिल्ली पहुंचा विमान

यूक्रेन से लौटने वाले भारतीयों की मदद के लिए आने वाले दिनों में और अधिक उड़ानें

946

New Delhi : रूस और यूक्रेन में बढ़ते तनाव के बीच एयर इंडिया का एक विमान पूर्वी यूरोपीय देश से 242 भारतीयों को लेकर मंगलवार देर रात दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा। उड़ान संख्या एआई 1946 रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। इस विमान ने कीव के बोरिस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शाम करीब 6 बजे (भारतीय समयानुसार) उड़ान भरी।

विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने मंगलवार रात को कहा था कि विभिन्न राज्यों के करीब 250 भारतीय मंगलवार रात यूक्रेन से दिल्ली लौट रहे हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा था कि यूक्रेन से लौटने वाले भारतीयों की मदद के लिए आने वाले दिनों में और अधिक उड़ानें संचालित की जाएगी।

भारत लौटकर इन लोगों ने खुशी जताई। एक छात्र ने बताया कि मैं यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा हूं। घर पहुंचकर राहत महसूस कर रहा हूं। परिवार को भी परेशानी हो रही थी अब वे ख़ुश हैं। दूसरे छात्र ने कहा कि मैं सीमा क्षेत्र से बहुत दूर रह रहा था इसलिए वहां स्थिति सामान्य थी, भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की थी इसके बाद मैं लौटा हूं।

भारतीयों को लाने के लिए एक बोइंग 787 विमान का परिचालन किया गया, जिसने सुबह यूक्रेन के लिए उड़ान भरी थी। इससे एक दिन पहले, एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-1947 ने नई दिल्ली से भारतीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े सात बजे उड़ान भरी थी, जो यूक्रेन में कीव स्थित हवाई अड्डे पर करीब तीन बजे पहुंची।