Satish Kaushik’s Dead Body Post Mortem: सतीश कौशिक के शव का हुआ पोस्टमार्टम, रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

1302
Satish kaushik Death

अंतिम संस्कार से पहले सतीश कौशिश का पोस्टमार्ट किया गया. अब सतीश के शव की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें उनकी मौत के कारण का खुलासा किया गया है.

इस वजह से हुई सतीश कौशिक की मौत
न्यूज एजेंसी एएनआई के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें बताया कि एक्टर का पोस्टमार्टम हो चुका है. प्रारंभिक रिपोर्ट में उनके शरीर पर चोट के कोई भी निशान नहीं मिले हैं. रिपोर्ट्स में कार्डियक अरेस्ट को एक्टर की मौत का कारण बताया गया है.

 

 

 

अनुपम खेर ने सतीश के निधन पर किया ये ट्वीट
अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुझे पता है कि मृत्यु अंतिम सत्य है, लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे अपने सबसे अच्छे दोस्त सतीश कौशिक के बारे में यह लिखना होगा. दोस्ती के 45 साल पूरे होने पर अचानक पूर्ण विराम. तुम्हारे बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश. शांति’.

रास्ते में आया हार्ट अटैक

न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में अनुपम खेर ने बताया कि सतीश को हॉस्पिटल ले जाने के दौरान रास्ते में हार्ट अटैक आया था. उन्होंने कहा कि ‘सतीश कौशिक असहज महसूस कर रहे थे. उन्होंने अपने ड्राइवर से हॉस्पिटल ले जाने के लिए कहा और रास्ते में ही तकरीबन एक बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा’. रिपोर्ट्स के अनुसार, सतीश कौशिका का पार्थिव शरीर मुंबई के लिए रवाना हो चुका है, जहां पर शाम 5 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया .