
रायपुर में सूटकेस के अंदर युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, वकील दंपति दिल्ली से गिरफ्तार
विनोद काशिव की रिपोर्ट
रायपुर। राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में स्टील के ट्रंक में बंद सूटकेस से युवक का शव मिलने से पूरे शहर में हड़कंप मच गया। पुलिस और क्राइम ब्रांच ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या की गुत्थी सुलझा ली है।
रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में एक स्टील के ट्रंक में सूटकेस के भीतर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान किशोर पैकरा के रूप में हुई। फोरेंसिक टीम ने शव की हालत और पैकिंग देखकर इसे पूर्व नियोजित हत्या माना। शव को पहले लाल रंग के सूटकेस में डाला गया, फिर सीमेंट से पैक कर स्टील ट्रंक में बंद किया गया और सुनसान जगह फेंक दिया गया। युवक की गर्दन पर गहरे कट के निशान थे, जिससे गला रेतकर हत्या की आशंका जताई गई।
पुलिस को ट्रंक पर ‘हब्बू भाई’ की मार्किंग मिली, जिससे जांच गोलबाजार स्थित शब्बीर स्टील ट्रंक फैक्ट्री तक पहुंची। दुकानदार ने बताया कि हाल ही में एक महिला और पुरुष ने वही ट्रंक खरीदा था। पास की दुकान के CCTV फुटेज में दोनों आरोपी ट्रंक को ई-रिक्शा में ले जाते दिखे।
जांच में पता चला कि आरोपी दंपति- अंकित उपाध्याय (पेशे से वकील) और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा—इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस 2 में ही रहते हैं। कॉलोनी के गेट पर लगे कैमरे में ट्रंक को आल्टो कार में रखते और एक महिला को मोपेड से पीछे-पीछे जाते देखा गया।
CCTV और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने दोनों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है और दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है। शुरुआती पूछताछ में हत्या की साजिश और शव ठिकाने लगाने की पूरी प्लानिंग सामने आई है। पुलिस दोनों को रायपुर लाने की तैयारी कर रही है और आगे की जांच जारी है।




